Political

उल्हासनगर विधानसभा: पप्पू कालानी कर रहे हैं घर घर जाकर अपने बेटे का प्रचार

उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में पप्पू कालानी कर रहे हैं घर घर जाकर अपने बेटे का प्रचार ।
उल्हासनगर- उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में आयलानी और कालानी की चुनावी जंग अब रंग दिखाने लगी है।

उल्हासनगर विधानसभा: कुमार आयलानी भीतरघात से परेशान, जीत की राह नहीं आसान

भीतरघात से परेशान भाजपा के प्रत्याशी कुमार आयलानी को पूर्व विधायक पप्पू कालानी के बेटे अच्छी टक्कर दे रहे हैं। अपने बेटे के लिए खुद पप्पू कालानी जनता से मिल रहे हैं और प्रचार कार्य की कमान संभाले हुए हैं ।

बता दें कि उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक कुमार आयलानी इससे पहले दो बार कालानी परिवार से पराजय का स्वाद चख चुके हैं और अब तिसरी बार कालानी परिवार के सामने खडे हैं। इस बार कालानी परिवार के बेटे ओमी कालानी को शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

उल्हासनगर विधानसभा चुनाव: भाजपा ने फिर जताया आयलानी पर भरोसा

ओमी कालानी को कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) सहित अन्य दलों ने अपना समर्थन दिया हुआ है। पहली बार विधानसभा चुनाव लड रहे ओमी कालानी को खुद की जीत पर पक्का भरोसा है। क्योंकि दो बार विधायक रह चुके आयलानी ने शहर के विकास कार्यों पर ध्यान ही नहीं दिया।

उल्हासनगर की मूलभूत समस्याओं से जूझते नागरिक कुमार आयलानी से काफी नाराज हैं । शहर में पेयजल की समस्या है। अवैध निर्माण हर जगह खुलेआम हो रहे हैं । अपराध का रिकार्ड लगातार बढता जा रहा है। मामूली बात पर खून-खराबा हो रहा है।

उल्हासनगर विधानसभा चुनाव: कुमार आयलानी की हालत खराब

मगर कुमार आयलानी ने एक बार भी कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग से चर्चा नहीं की। बल्कि कालानी परिवार को बदनाम करने के पीछे अपनी ताकत लगाई हुई है। ताकि शहर की जनता विकास कार्यों की तरफ ध्यान ही ना दे।

कुछ कानूनी प्रक्रियाओं के चलते पप्पू कालानी चुनाव नहीं लड सकते. मगर जनता ने कालानी परिवार पर अपना विश्वास आज भी कायम रखा हुआ है क्योकिं पप्पू कालानी और उनके शहर में उपस्थित ना रहने पर स्वर्गीय ज्योति कालानी ने विधायक बनकर शहर विकास की योजनाओं पर विधानसभा में जमकर विषय उठाए।

उल्हासनगर भाजपा: गद्दार हैं मुख्यमंत्री शिन्दे। शिंदे सेना का पलट बार

अब फिर एक बार कालानी परिवार को अच्छा जनसमर्थन मिल रहा है और खुद पप्पू कालानी किसी झांसे में ना आकर अपने बेटे ओमी कालानी के लिए घर घर जाकर प्रचार कर रहे हैं । सत्तर साल से ज्यादा उम्र के पप्पू कालानी का जोश देखकर शहर की जनता इस बार ओमी कालानी के रूप में बदलाव करने की तरफ रूख करती दिख रही है।

बाकी तो तेईस नवंबर को ही सामने आएगा। जब मतगणना के परिणाम सामने होंगे ।

*उल्हासनगर टैंकर मुक्त, अपराध मुक्त, अब खड्डे मुक्त और शहर सुशोभीकरण की अगली योजना*