Political

कल्याण पश्चिम विधानसभा: जिजाऊ विकास पार्टी के राकेश मुथा की मजबूत दावेदारी

कल्याण पश्चिम से पिछले तीन सत्र में जो भी विधायक हुए उन्होंने यहाँ के विभिन्न समस्याओ पर कोई ध्यान नहीं दिया है. यहाँ के नागरिको को पेयजल, ट्रैफिक, फेरीवाले, ड्रेनेज, जैसी अनेक समस्याओ से रोज रूबरू होना पड़ता है. ऐसे में यहाँ इन समस्याओ को जानने वाला और अपनी मजबूत इच्छा शक्ति से इन समस्याओ का समाधान करने वाले जनप्रतिनिधि की आवश्कता है.

यह कहना है कल्याण पश्चिम से जिजाऊ विकास पार्टी के युवा प्रत्याशी राकेश अमृतलाल मुथा का. राकेश मुथा ने ये बाते मुंबई आसपास वेब न्यूज़ के प्रमुख राजेश सिन्हा से की गयी विशेष बातचीत के दौरान कही है. राकेश मुथा कल्याण पश्चिम के जाने माने व्यवसायी है और शुरुवात से वे अनेक समाजसेवी संस्थाओ के द्वारा लोगो में जाकर उनकी समस्याओ का समाधान करते रहे है. और कल्याण पश्चिम से अन्य प्रमुख राजनैतिक दल के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर दे रहे है.

जिजाऊ विकास पार्टी के कल्याण पश्चिम से युवा प्रत्याशी राकेश मुथा के अनुसार ठाणे जिले भर में उनकी पार्टी के प्रमुख निलेश सांबरे जी का अपना जनाधार है. वे पिछले लोकसभा चुनाव में भिवंडी लोकसभा सीट से खड़े थे, जिसमे उन्हें २५ हजार से अधिक वोट कल्याण पश्चिम विधान सभा सीट से मिला था.

राकेश मुथा के अनुसार पुरे ठाणे जिले के साथ कल्याण पश्चिम में जिजाऊ संस्था का वृहद् समाज कार्य है. शिक्षा, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, युवा मार्गदर्शन जैसे अनेक क्षेत्रो में जिजाऊ संस्था लाखो लोगो के बीच जाकर कार्य कर रही है. संस्था से जुड़े लोगो का विश्वास जिजाऊ विकास पार्टी के प्रमुख निलेश सांबरे पर है उसका फायदा उन्हें मिलेगा.

जिजाऊ विकास पार्टी के कल्याण पश्चिम के उम्मीदवार राकेश मुथा से बातचीत का पूरा विडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए youtube लिंक पर क्लिक करे