उल्हासनगर भाजपा: गद्दार हैं मुख्यमंत्री शिन्दे। शिंदे सेना का पलट बार
उल्हासनगर- राज्य में चुनावी घमासान अब रंग दिखाने लगा है। इसी कडी में महायूति गठबन्धन के दल भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे की शिवसेना आपस में भिड गये है।
मुख्यमंत्री गद्दार पर भड़की शिवसेना, माफी मांगों
भाजपा के उल्हासनगर के जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे को गद्दार कहने पर दोनों दलों के नेताओं में तनाव पैदा हो गया है।
शिन्दे सेना ने भाजपा से गद्दार शब्द पर माफी मांगने की शर्त रखते हुए कहा कि यदि भाजपा माफी नहीं मांगेगी तो शिवसेना ( शिन्दे गुट ) उल्हासनगर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार का प्रचार नहीं करेगा।
उल्हासनगर विधानसभा चुनाव: भाजपा ने फिर जताया आयलानी पर भरोसा
दरअसल असली कहानी ये बनती हैं कि उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और शिन्दे गुट के संयुक्त प्रत्याशी कुमार आयलानी को स्थानीय साई पार्टी के अध्यक्ष जीवन इदनानी ने अपना समर्थन दिया है।
इसी समर्थन को लेकर एक कार्यकर्ता सम्मेलन में उल्हासनगर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी ने अपने भाषण में कहा कि जिसे विपक्षी गद्दार कहते हैं वह राज्य का मुख्यमंत्री है । अब कहीं कोई गद्दार नहीं है।
उल्हासनगर विधानसभा सीट: भाजपा से ओमी कालाणी को टिकट दिया जाना आत्मघाती
रामचंदानी के इस भाषण का विडियो वायरल होते ही शिन्दे गुट आक्रमक हो उठा। शिन्दे गुट के कल्याण लोकसभा जिला सचिव विक्की भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे को गद्दार की उपमा देना गलत है।
यदि भाजपाई अपने इस बयान पर मुख्यमंत्री से माफी नहीं मांगेंगे तो उल्हासनगर में शिन्दे गुट भाजपा का प्रचार नहीं करेगी। भुल्लर के इस बयान से शहर भाजपा में हंगामा मच गया है।
बता दें कि भाजपा के मौजूदा जिलाध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी हमेशा अपने क्रियाकलापों की वजह से चर्चा में रहते हैं । रामचंदानी एक बार उल्हासनगर मनपा से सरकारी फाईल चोरी करते हुए सी सी टी वी में कैद हो चुके हैं ।
अब मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर गद्दार कहने पर प्रदीप रामचंदानी फिर एक बार चर्चा में आ गये हैं ।