उल्हासनगर विधानसभा चुनाव: भाजपा ने फिर जताया आयलानी पर भरोसा
उल्हासनगर- उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक कुमार आयलानी पर एक बार फिर भाजपा ने अपना भरोसा जताते हुए उम्मीदवारी दी है।
जिसके चलते शहर भाजपा में खुशी का माहौल बन गया है। इस बार कुमार आयलानी की सीधी टक्कर शरद पवार की एन सी पी के प्रत्याशी ओमी कालानी से होगी ।
उल्हासनगर विधानसभा सीट: भाजपा से ओमी कालाणी को टिकट दिया जाना आत्मघाती
बता दें कि उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र में कुमार आयलानी तिसरी बार विधानसभा चूनाव लड रहे हैं । दो बार विधायक पद पर रहते हुए कुमार आयलानी ने शहर विकास की काफी योजनाओं पर अमल किया और अपना फंड की पूरी राशि खर्च करने में कभी कोताही नहीं बरती।
शहर की समस्याओं को अच्छी तरह समझने वाले कुमार आयलानी शहर के पहले ऐसे विधायक हैं जो पारदर्शी कांच में अपने कार्यालय में बैठते हैं । जिससे आम नागरिकों को विधायक के कार्यालय में होने का एहसास होता है।
उल्हासनगर विधानसभा चुनाव: भाषाई जंग होने की संभावना
इस बार आयलानी की सीधी टक्कर ओमी कालानी से होगी। ओमी कालानी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे है। उनपर उनके पिता पप्पु कालानी की मोहर लगी है। युवा होने के साथ पिछले कुछ वर्षों से उल्हासनगर की राजनीति में निरंतर सक्रिय रहने की वजह से ओमी कालानी चुनावी मैदान में उतरे हैं।
बाकी जीत हार का फैसला तेईस नवंबर को ही सामने आएगा जब मतगणना के परिणाम सामने होंगे ।