कल्याण पूर्व और पश्चिम से उद्धव सेना के प्रत्याशी घोषित
कल्याण- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की तरफ से कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र से धनंजय बोडारे और कल्याण पश्चिम से सचिन बासरे को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
सचिन बासरे (कल्याण पश्चिम) एक अभ्यासू नगरसेवक के रूप में अपना दमखम कल्याण डोम्बीवली मनपा में दिखा चुके हैं और फिलहाल कल्याण में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के शहर प्रमुख पद पर कार्यरत हैं ।
कल्याण शहर का इतिहास मुंह जुबानी याद रखने वाले सचिन बासरे को कल्याण पश्चिम की मूलभूल समस्याओं का अच्छा ज्ञान है।
वहीं कल्याण पूर्व से टिकट हासिल करने वाले धनंजय बोडारे को भी कल्याण पूर्व की जनसमस्याओ का अच्छा ज्ञान है। पिछले विधानसभा चुनावों में बोडारे ने अच्छा जनसम्पर्क कायम किया था और अच्छे मत हासिल कर सबको चौंका दिया था।
उल्हासनगर मनपा में नगरसेवक के रूप में धनंजय बोडारे ने अपना सिक्का जमाया हुआ था। कल्याण पश्चिम में सचिन बासरे की टक्कर शिन्दे सेना के मौजूदा विधायक विश्वनाथ भोईर से है तो कल्याण पूर्व में धनंजय बोडारे की सीधी टक्कर भाजपा की प्रत्याशी सुलभा गायकवाड़ से होगी।