“गुगल पे” ऍप हॅक करके एक लाख का चुना
( देवकी यादव )
मुंबई के साकीनाका पुलिस थाणे में एक युवक ने अपने गूगल पे के अकाउंट को हैक करके एक अज्ञात द्वारा उसके खाते से एक लाख रुपये अवैध ढंग से निकाले जाने की शिकायत दर्ज करवाई है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उक्त युवक वही साकीनाका का निवासी है और उसने अपने मोबाईल खरीदने के लिए एक निजी फाइनेंस कंपनी से कर्ज लिया था.और उसके हफ्ते की विस्तृत जानकारी के लिए उक्त फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि का नम्बर गूगल से निकाल कर उसे फोन किया.
तो उस अज्ञात व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी की तरफ से ही बात करते हुए उससे विभिन्न जानकारिया ली.बातचीत के दौरान ही उसने इस युवक से गूगल पे होने या ना होने की भी जानकारी ले ली.और उसी जानकारी के अनुसार उस अज्ञात युवक ने इसके बैंक अकाउंट से एक लाख रुपये निकाल लिये.पुलिस के अनुसार ये काम हैकर्स का है.इन्टरनेट बैंकिंग करने वालो को लगातार सतर्कता बरतनी चाहिए.