मध्य और पश्चिम रेलवे ट्रैक पर गत एक वर्ष मे ढाई हजार यात्रियों की मौत
मुंबई के सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ट्रैकों पर बीते वर्ष 2 हजार 507 यात्रियों की मौत हादसों व अन्य घटनाओ मे हुई है। जिसमें ट्रेन से गिरकर 700 यात्रियों की जान गई थी। बाकी मौतें रेलवे ट्रैक पार करते समय या ट्रेन में सफर के दौरान पोल से टकराने से हुई हैं।
रेल यात्रियों की शिकायतों को दबाने के लिए ही सक्रिय है रेल मंत्रालय का टि्वटर हैंडल @RailwaySeva
मध्य रेलवे के कल्याण और ठाणे स्टेशन के आसपास के ट्रैकों पर क्रमशः 105 और 89 सबसे अधिक मौतें हुईं।
ठंडे बस्ते मे चली गई कल्याण स्टेशन के प्रतिक्षालय को उचित जगह स्थापित करने की योजना।
इसके साथ ठाणे रेलवे स्टेशन पर 127 और कुर्ला रेलवे स्टेशन पर 101 लोगों की मौत पटरी पार करने के दौरान हुई।
नालासोपारा पूर्व मे होगा विशुद्ध भोजपुरी कवि सम्मेलन
पश्चिम रेलवे ke बोरीवली रेलवे स्टेशन पर 140 और वसई रेलवे स्टेशन पर पटरियों को पार करते समय 113 मौत हूई है।
Pingback: Mumbai Highcourt का बलात्कार पीड़िता नाबालिग की पहचान उजागर करने वाले वाले वकील पर जुर्माना – मुंबई आसपास