“साहेब मी गद्दार नाही” वाला बैनर KDMC ने हटाया
कल्याण = सोमवार को कल्याण डोबिवली महानगर पालिका के सामने उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना की तरफ़ से एक बैनर लगाया गया था । जिसपर “साहेब मी गद्दार नाहीं प्रमुख रूप से लिखा गया था ।
Gang Rape in Train महिला को एसी कोच में दी सीट, फिर TTE ने साथी के साथ मिलकर किया रेप
जिससे राज्य की राजनीति में जारी घमासान में माहौल गरमा गया है । इस बैनर को लेकर शहर में चर्चा जोरो पर थी ।
दावडी गांव में लोग बूंद बूंद पानी को तरसे, टैंकर माफिया की चांदी
माहौल संवेदनशील ना हो जाए इसी लिए कल्याण डोबिवली महानगर पालिका के सामने लगाए गये इस बैनर को मनपा के अधिकारियों ने अचानक हटा दिया । जबकि मनपा के बाहर लगे एक अन्य बैनर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी ।
उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के पदाधिकारी यह कहते पाए गये कि गद्दार लोग अपनी गद्दारी को सार्वजनिक होते देख परेशान हो गये हैं और उन्होंने ही मनपा अधिकारियों को कहकर यह बैनर जबरन हटवाया है।
साजिश : डोंबिवली का शास्त्रीनगर अस्पताल अब सिर्फ कामचलाऊ महिला प्रसूति गृह