TOP STORIES

साजिश : डोंबिवली का शास्त्रीनगर अस्पताल अब सिर्फ कामचलाऊ महिला प्रसूति गृह

एक समय था जब डोंबिवली पश्चिम के कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका संचालित शास्त्रीनगर अस्पताल मे हर मर्ज के लिए चिकित्सक उपलब्ध थे और उनकी ढंग से चिकित्सा भी होती थी।

किस साजिश के तहत डोंबिवली पूर्व की मनपा महिला प्रसूति गृह पिछले दस साल से बंद ?

लेकिन अब स्थिति वद से वदतर हो गई है । अब यह अस्पताल कामचलाऊ महिला प्रसूति गृह भर रह गया है। इससे ज्यादा सुविधा तो गावों मे नये खुल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संकल्पित स्वास्थ केंद्रों मे उपलब्ध है।

Kalyan पूर्व में प्रसूति गृह शुरू करने की मांग को लेकर मनसे का आमरण अनशन

ज्ञात हो कि १२ – १५ वर्ष पहले यही शास्त्रीनगर अस्पताल मे सैकड़ों की संख्या मे हर बीमारी का इलाज करवाने मरीज आते थे। यहा सर्जन फिजीशियन के साथ विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ डाक्टर भी उपलब्ध थे। लेकिन आज कि तारीख मे ये सब बीमारियों के डाक्टर कम होते होते आज इन विशेषज्ञ डाक्टरों कि संख्या नगण्य हो गई है।

अंधेरी में 5,000 करोड़ रुपये के श्रम अस्पताल को अडानी को देने की साजिश !: राजेश शर्मा

अब यह अस्पताल सिर्फ कामचलाऊ प्रसूति गृह भर रह गया है। एक साथ प्रसूति गृह मे यहा ४० से ५० गर्भवती महिलाओ के भर्ती करने का प्रावधान है। लेकिन सुविधा के नाम पर कुछ भी नही है। सुविधा के आभाव मे यहा उपस्थित स्त्री चिकित्सक गर्भवती महिलाओ को इलाज शुरू करने के पहले या भर्ती के पहले ही चेतावनी दे देती है।

Mumbai Highcourt का बलात्कार पीड़िता नाबालिग की पहचान उजागर करने वाले वाले वकील पर जुर्माना

स्त्री चिकित्सक गर्भवती महिलाओ को नामाकन के दौरान ही अन्य अस्पतालों मे भी अपना नाम दर्ज करवाने की हिदायत देती है। क्योंकि इस अस्पताल मे अति दक्षता कक्ष ICU नहीं है। और ऐसे मे महिला मरीजों कि हालत बिगड़ने पर स्थिति गंभीर हो जाती है। तो मरीज अपने हिसाब से अन्य अस्पताल मे अपना इलाज करवा सके।

Vasai Virar: घरपट्टी वसूली के लिए मनपा कर रही मनमानी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *