कल्याण पूर्व विधानसभा: विकास ही मेरा मकसद – धनंजय बोडारे
कल्याण- कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अधिकृत प्रत्याशी धनंजय बोडारे ने मुंबई आसपास से एक मुलाकात में कहा कि कल्याण पूर्व का विकास हुआ ही नहीं है। पंद्रह साल से एक ही व्यक्ति चुनकर आ रहा है मगर विकास कार्य शून्य है। मगर इस बार परिवर्तन होगा और जनता बाला साहेब ठाकरे के विचारों वाली मशाल का ही समर्थन करेगी.
कल्याण पूर्व विधानसभा: कब होगा सुविधा संपन्न?
मुंबई आसपास से खास बातचीत में धनंजय बोडारे ( इलेक्ट्रिकल इन्जीनियर) ने कहा कि कल्याण पूर्व में पेयजल समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। इसके लिए शासन और प्रशासन दोनों के सामंजस्य से कल्याण मनपा क्षेत्र में खुद का जल स्त्रोत होना जरूरी है। इस विधानसभा क्षेत्र में आम जनता के लिए एक भी खेल का मैदान नहीं है । स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी के नाम पर एक मैदान बनाया गया है मगर उस मैदान का रखरखाव ना होने की वजह से वह मैदान कचरे के अंबार से भरा रहता है।
कल्याण पूर्व विधानसभा: रिवाल्वर और गोली में छिडी है जंग
युवा वर्ग फुटबाल खेलते वक्त उस कचरे को खुद ही जलाकर खत्म करते हैं । धनंजय बोडारे ने कल्याण पूर्व की समस्याओं के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए आगे कहा कि कल्याण पूर्व में बिजली कटौती की बडी समस्या है। मौजूदा सरकार बिजली कटौती जानबूझकर कर रही है ताकि यहाँ भी भिवंडी की तरह बिजली आपूर्ति का निजीकरण किया जा सके और टोरंट पावर को ठेका दिया जा सके।
कल्याण पूर्व और पश्चिम से उद्धव सेना के प्रत्याशी घोषित
कल्याण पूर्व के विकास कार्यों के लिए किसानों की भूमि अधिग्रहण के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए धनंजय बोडारे ने कहा कि विकास कार्यों के लिए यदि भूमि अधिग्रहण होता है तो उचित मुआवजा अदा करना ही चाहिए ।साथ ही धनंजय बोडारे ने कहा कि कल्याण पूर्व में आम मध्यमवर्गीय जनता के लिए सस्ते दाम पर चिकित्सा सुविधा तक नहीं है। जिसके चलते नागरिकों को मजबूरीवश महंगे अस्पतालों में भर्ती होना पडता है।
कल्याण डोंबिवली के सभी ४ विधानसभा सीट पर काम नहीं करेंगे कांग्रेसी
तमाम सरकारी और मनपा के भूखंड हैं जिन्हें अधिग्रहण कर अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवायी जा सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा निर्णय लिया जा सकता है। मगर पिछले पंद्रह सालों में कल्याण पूर्व की जनता को हताशा के सिवा कुछ नहीं मिला है। अपराध और अपराधी बढे हैं।
बड़े जनसैलाब के साथ भाजपा उम्मीदवार सुलभा गणपत गायकवाड़ ने किया नामांकन
कल्याण पूर्व में उत्तर भारतीय मतदाता निर्णायक साबित होते आए हैं, इस बारे में मुंबई आसपास द्वारा पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) आर पी आय और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( शरदचंद्र पवार ) के संयुक्त प्रत्याशी धनंजय बोडारे ने कहा कि हमारे लिए प्रान्तवाद कोई मायने नहीं रखता है । जो यहाँ के नागरिक है उन्हें मूलभूल सुविधाएँ मिलनी चाहिए।