मध्य रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक की सतर्कता से फर्जी टीसी गिरफ्तार
मध्य रेलवे के मुख्य टिकट निरीक्षक एन. वी. सकपाल की सतर्कता से एक फर्जी टिकट निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है आज बुधवार को मुख्य टिकट निरीक्षक सकपाल दादर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की टिकट जांच करने में लगे हुए थे उसी दौरान उन्हें एक अपरिचित टीसी द्वारा यात्रियों के टिकट जांच करते हुए दिखा.
अनजान व्यक्ति द्वारा यात्रियों के टिकट जांच करते हुए देख मुख्य टिकट निरीक्षक सतपाल ने बिना झिझके उक्त व्यक्ति के पास जाकर पूछताछ की और उसके टिकट निरीक्षक होने के बारे में पहचान पत्र की मांग की. इस पर वह फर्जी टीसी कोई जवाब नहीं दे पाया इसी आधार पर मुख्य टिकट निरीक्षक सकपाल ने यह जान लिया कि यह फर्जी टीसी है उसने अपना नाम गौतम विश्वास सहस्त्रबुद्धे बताया है
मुख्सय टिकट निरीक्कषक सकपाल की सतर्कता से ना सिर्फ इस फर्जी टीसी का सच सामने आया है बल्कि आम लोगों में रेलवे की छवि बिगड़ने से बच गई है वहीं रेलवे के साथ धोखाधड़ी करने वाला भी पकड़ा गया है
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुख्य टिकट निरीक्षक सकपाल को जल्द ही विभाग के तरफ से सम्मानित किए जाने की जानकारी दी गई है