कल्याण पूर्व विधानसभा: कब होगा सुविधा संपन्न?
कर्ण हिंदुस्तानी
कल्याण- पूर्व से पश्चिम का और पश्चिम से पूर्व का कोई मिलाप ना होने वाला विधानसभा क्षेत्र मतलब कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र को कहा जा सकता है। आपसी रंजिश और इस रंजिश में होने वाला खून खराबा कल्याण पूर्व में आम बात है। जनसमस्याओ से दो दो हाथ करते नागरिकों की सुनवाई कहीं नहीं होती।
कल्याण पूर्व विधानसभा: रिवाल्वर और गोली में छिडी है जंग
हाल ही में एक इमारत के सैकडों रहिवासी मनपा के बाहर कई दिनों तक धरने पर बैठे रहे। मगर ना तो स्थानीय सांसद और ना ही जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड़ का कोई प्रतिनिधी इन रहवासियों से मिलने पहुंचा।
कल्याण पूर्व के नागरिकों को कहने के लिए तो रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए दो दो पुल हैं मगर दोनों उड्डाण पुलों से रेलवे स्टेशन तक जाने में यातायात समस्याओं का कितना सामना करना पडता है यह नागरिक ही झेलते हैं ।
कल्याण डोंबिवली के सभी ४ विधानसभा सीट पर काम नहीं करेंगे कांग्रेसी
उत्तर भारतीय बहुल क्षेत्र कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र में हर दल उत्तर भारतीयों को पटाने की कोशिश करता है। यहाँ तक कि पूर्व में एक उत्तर भारतीय भवन होने के बावजूद दूसरे भवन का भूमिपूजन कर सांसद श्री कान्त शिन्दे ने उत्तर भारतीयों को रिझाना चाहा है। मगर यह भूमिपूजन सिर्फ चुनावी भूमिपूजन बनकर रह गया है।
इस विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा भाजपा विधायक गणपत गायकवाड शिवसेना (शिंदे गुट) कल्याण पूर्व शहर प्रमुख महेश गायकवाड पर जानलेवा हमला करने के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे हैं. और अब उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ भाजपा से प्रत्याशी हैं ।
कल्याण पूर्व और पश्चिम से उद्धव सेना के प्रत्याशी घोषित
मगर यह जानलेवा हमला ही अब मुख्य टक्कर के रूप में सुलभा गायकवाड़ को तकलीफ में डालने का काम कर रहा है। जिस पर हमला हुआ वह महेश गायकवाड़ निर्दलीय मैदान में है और महेश का चुनाव प्रचार भी अभी से चरम सीमा पर जा पहुंचा है। वहीं शिवसेना (उबाठा) के धनंजय बोडारे ने दोनों गायकवाड़ के सामने खुद को मजबूत साबित करने की हर संभव कोशिश की हुई है।
पिछली बार निर्दलीय चुनाव लडकर दूसरे क्रमांक पर रहने वाले धनंजय बोडारे को इस बार मशाल निशानी ने और भी मजबूती प्रदान कर दी है और वह मजबूती से अपनी उपस्थिति का एहसास भी करवा रहे हैं । अब देखना यह है कि चुनावी जंग में आगे क्या होगा ?
बड़े जनसैलाब के साथ भाजपा उम्मीदवार सुलभा गणपत गायकवाड़ ने किया नामांकन