google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
Latest

Arrest : RPF सब इंस्पेक्टर के हत्या का आरोपी सिपाही महज 4 घंटे में गिरफ्तार

कल्याण में बुधवार रात को यह के आरपीएफ रेलवे बैरक में अपने वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर की हत्या कर फरार आरोपी को कोलसेवाडी पुलिस ने महज 4 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।

RPF Kalyan : विभाग के सिपाही द्वारा सब इंस्पेक्टर की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार तनख्वाह में बढ़ोतरी की शिफारस नहीं करने के कारण रोहा स्थित रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही पंकज यादव और अंबरनाथ स्थित आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग का विवाद चल रहा था।

HDFC Dombivli : सिर्फ लिंक पर क्लिक और खाते से 2 लाख गायब, बैंक की भूमिका संदेहास्पद

दोनों कल्याण के प्लेटफार्म क्रमांक 7 के पास ही स्थित आरपीएफ रेलवे बैरक में रहते थे। बुधवार रात को दोनों में किसी बात पर जोरदार कहासुनी हुई और सिपाही पंकज यादव ने लकड़ी के डंडे से पीट पीट कर अपने वरिष्ठ आरपीएफ सब इंस्पेक्टर गर्ग की हत्या कर दी ।

Dawadi : अपनी पेयजल समस्या सुलझाने दावड़ी वासी आर-पार के मूड मे

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबरनाथ रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत सब इंस्पेक्टर बसवराज गढ़ गर्ग का तनख्वाह में बढ़ोतरी के बारे में गलत रिपोर्ट लिख देने के कारण हवलदार पंकज यादव से विवाद चल रहा था

Dombivli की लड़की से सामूहिक Rape

पंकज यादव रोहा रेलवे सुरक्षा बल में कार्यरत था इन्हीं कारणों से पंकज यादव और सब इंस्पेक्टर बसवराज गर्ग में तनातनी चल रही थी। बुधवार रात को इन दोनों की तनातनी हद से आगे बढ़ गई और पंकज हवलदार पंकज यादव ने अपने बैरक में मच्छरदानी में सोये सोए ईयर फोन पर गाना सुन रहे सब इंस्पेक्टर गर्ग को मच्छरदानी के डंडे से मार मारकर हत्या कर दी।

अग्रवाल समाज द्वारा कल्याण स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिये दिये गये स्टेचर एवं व्हील चेयर

घटना कल्याण रेलवे स्टेशन पर सात नंबर प्लेटफार्म के पास स्थित आरपीएफ रेलवे बैरक में रात 9.50 हुई है यहां यह रेलवे का एक तरफ से हॉस्टल जैसा है इसमें जिन आरपीएफ कर्मियों के परिवार नहीं है उन्हें रेलवे द्वारा ऐसे ही आरपीएफ बैरक में रहने की व्यवस्था की जाती है।

साजिश : डोंबिवली का शास्त्रीनगर अस्पताल अब सिर्फ कामचलाऊ महिला प्रसूति गृह

कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर्ता राकेश त्रिपाठी कल्याण आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर की जगह कार्यरत है। और उनके सामने ही ये सब घटना हुई। और उन्होंने आसपास के लोगो की मदद से घायल सब इंस्पेक्टर गर्ग को कल्याण रेलवे अस्पताल में लेकर गए थे जहां डॉक्टरों ने 10:25 को ही यानी अस्पताल में लाने के पहले ही उनकी मृत्यु हो जाने की जानकारी दी।

Dombivli : 25 साल बाद भी विकास नदारद

मामला कल्याण पूर्व के कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में दर्ज है और पुलिस ने आरोपी पंकज यादव को पेण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने के बाद आरपीएफ पुलिस सिपाही पंकज यादव यहां से चिपलुन भाग रहा था कोलसेवाडी पुलिस के अनुसार उनके गुप्तचरो ने तथा आरोपी के मोबाइल लोकेशन से उसे पेण स्थित रेलवे बैरक से गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *