अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा गंणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम
अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ७३ वे गंणतंत्र दिवस पर यहा के कल्याण, डोंबिवली एवं ठाकुर्ली रेलवे स्थानकों पर वृद्ध एवं दिव्यांग रेल यात्रियों की सुविधा के लिए व्हील चेयर एवं स्ट्रैचर भेंट करने जा रहा है। अग्रवाल समाज संस्था की तरफ से वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा समाज के विभिन्न जरुरतमन्द लोगों की मदद की जाती रही है।
Kalayan RTO पुलिस की मुहदेखी कारवाई
अग्रवाल समाज कल्याण के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग के अनुसार गुरुवार गंणतंत्र दिवस पर दोपहर १२ बजे यह कार्यक्रम कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर १ पर स्थित स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मे आयोजित किया गया है।अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग के अनुसार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय विद्या प्रबोधिनी माध्यमिक विद्यालय, सिद्धार्थनगर, थानगेवाडी, कल्याण पश्चिम में 7.45 बजे सुबह ध्वजारोहण के कार्यक्रम में अग्रवाल समाज कल्याण के सदस्यों की विशेष उपस्थित होगी।
“साहेब मी गद्दार नाही” वाला बैनर KDMC ने हटाया
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग, सचिव नितिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता एवं समस्त कार्यकारिणी द्वारा जारी निमंत्रण पत्रिका के अनुसार सभी अग्रबंधुओ एवं ईष्ट मित्रों की उपस्थिति प्रार्थनिय हैं।
BharatMataKiJai नहीं बोलने बाले स्कूल संचालक को मानपाड़ा पुलिस प्रभारी बागड़े ने अपने स्टाइल मे समझाया