सावरकर व्यक्ति नहीं विचार है, अंधेरी में स्वातंत्र्य वीर सावरकर व्याख्यान
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। सामाजिक संस्था श्री साईं बाल मित्र मंडल ने वीर सावरकर के सम्मान में अंधेरी (पू.) के तेलीगली स्थित चटवानी हाल में ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर व्याख्यान’ का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकरसावरकर के प्रति आस्था जहिर कर उन्हें देशभक्त बताया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वीर सावरकर के प्रपौत्र रणजीत सावरकर ने वीर सावरकर द्वारा देश के प्रति किए गए उनके योगदानों का उल्लेख कर कहा कि देश आजादी में वीर सावरकर बहुत बड़ा योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। सावरकर व्यक्ति नहीं विचार है, जो मर नहीं सकता। सावरकर के कार्य और उनके विचार हमारे लिए प्रेरणा के श्रोत हैं। वीर सावरकर का जो अपमान करेगा, उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
मनपा के/पूर्व प्रभाग समिति के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि जिस व्यक्ति ने 83 सालों तक भारत माता की सेवा की हो और देश की आजदी के लिए काले पानी की सजा काटी हो, ऐसे देश भक्त वीर सावरकर के प्रति कांग्रेस के लोग जो अभद्र भाषा इस्तेमाल कर रहे हैं, वह निंदनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिक संशोधन बिल (सीएए) के मुद्दे पर कांग्रेस के लोग जो देशवासियों को गुमराह कर रहे हैं, वह भी गलत है। इस कानून से किसी को कोई खतरा नहीं है।
इस अवसर पर भाजपा, मुंबई के उपाध्यक्ष अभिजीत सामंत, पूर्व नगरसेविका संध्या यादव, भाजपा, उत्तर- पश्चिम जिला के उपाध्यक्ष अशोक पाण्डेय, रविशंकर दुबे, भाजपा, अंधेरी मंडल की अध्यक्ष विलासिनी चव्हाण, महामंत्री जगत गौतम, संजय चौरसिया, राकेश तिवारी, बच्ची सिंह, रूपेश दांडेकर, शिवकुमार कपूर, सुरेश कथूरे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।