TOP STORIES

MDH, Averest ब्रांड के चार मसालों में कैंसर पोषक तत्व, हांग कांग में बैन

हांगकांग के सरकारी विभाग फूड एंड एनवायरमेंटल हाइजीन डिपार्मेंट के सेंटर फॉर फूड सेफ्टी (CFS) ने एक रिपोर्ट जारी कर भारत में प्रसिद्ध मसाले की कंपनी एमडीएच और एवरेस्ट कंपनी के कुल चार मसाले को अपने देश में बिक्री के लिए पूरी तरह से बैन कर दिया है ।

CFS द्वारा जारी रिपोर्ट में इन दोनो कंपनियो के ब्रांड के मसाले में कैंसर रोग के लिए पोशक पेस्टिसाइड इथाईलीन ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा पाई गई है, और जांच के बाद यह चारों ही मसाले के ब्रांड हांगकांग में बिक्री के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

इन मसाले में एमडीएच कंपनी की मद्रास करी पाउडर सांभर मसाला, मिक्सड मसाला पाउडर, करी पाउडर मिक्सड मसाला पाउडर और एवरेस्ट कंपनी की फीस करी मसाला के सैंपल में यह कैंसर पोषक तत्व पाया गया है और इसीलिए यह चारों ही मसाले के ब्रांड को हांगकांग में बिक्री के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है

यह रिपोर्ट आने के बाद भारत सरकार की खाद्य सुरक्षा के लिए कार्यरत संस्था FSSAI द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए इन मसाला के सैंपल को जांच के लिए भेजा है.