FEATURED

कल्याण रेलवे अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी

मध्य रेलवे का कल्याण स्थित रेलवे अस्पताल मे चिकित्सको की कमी पर रेलवे प्रशासन लगातार लापरवाही का रवैया अख्तियार कर रखा है।

वर्षो से इस अस्पताल में अनेक विशेषज्ञ चिकित्सक का आभाव है. लेकिन स्थानीय रेलवे कर्मियों के निरंतर मांग के बावजूद रेलवे प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया दिख रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रेलवे अस्पताल में महीनो से त्वचा रोग, मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नही है, हड्डी का एक ही चिकित्सक है , जिसे रेलवे प्रशासन ने अस्थाई रूप से रखा है.

उसी तरह यहां आंखो का भी एक ही चिकित्सक कार्यरत है। जिससे आंखों के मरीज की भारी भीड़ होने के कारण मरीजों को डॉक्टर से मिलने के लिये घंटों लाईन लगाना पड़ता है,

जबकि दूसरी तरफ इन बीमारीयो के स्पेसिलस्ट चिकित्सको को रोड साईड डिस्पेंसरीयो मे नियुक्त किया गया है जंहा उनकी जरूरत नही है।

रेलवे प्रशासन के इस लापरवाह भरे रवैए से रेल कर्मियों में रोष का माहौल है।