FEATUREDPolitical

संजय राउत शायद कांग्रेसियों से माफ़ी मांगने की शर्मिंदगी पचा नही पाए है.

शिवसेना सांसद और दैनिक सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत मुंबई के गैंगस्टर रहे करीम लाला और देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी से संबंधों पर विवादित बयानबाजी करना, और इसके बाद माफी मांगने की वेइज्जाती को पचा नहीं पा रहे हैं.

और इसीलिए इस बार शिवसेना के दायरे में रहकर कांग्रेसियों पर हमला किया है. इस बार स्वतंत्र वीर सावरकर के विरोधियो को दो दिन के लिए अंडमान निकोबार स्थित जेल में दो दिन के लिए जबरन काला पानी की सजा का अनुभव करवाने की मांग कर डाली है.

महाराष्ट्र के कांग्रेसी जहां संजय रावत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर विवादास्पद बयान देने के विरुद्ध कड़ा कड़ा रुख अख्तियार किया था और अपनी नाराजगी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे तक पहुंचाई थी. इसके बाद संजय रावत ने मीडिया में आकर अपने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी पर दिए बयान पर माफी मांगी थी

संजय राऊत जैसे अडीयल स्वभाव के नेता को अपने ही वक्तव्य के लिए माफी मांगना नागावर गुजरा था और इस माफी के दूसरे दिन ही उन्होंने फिर कांग्रेस पर पलटवार किया है इस बार उन्होंने सीधे कांग्रेस के तारनहार माने जाने वाले राष्ट्रिय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है

राहुल गांधी ने पिछले दिनों ही मैं राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी हूं यह विवाद स्पद बयान देकर देशभर के स्वतंत्र वीर सावरकर समर्थकों की नाराजगी मोल ले ली थी शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी प्रमुख के बंधनों के कारण इस मुद्दे पर सीमित तरीके से बयानबाजी की थी

लेकिन स्वर्गीय इंदिरा गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद माफी मांगने की नौबत आने से तिलमिलाए संजय रावत ने एक बार फिर कांग्रेसियों पर तीखा हमला किया है

अपने टि्वटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार उन्होंने देशभर के सावरकर विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा है कि जो जो लोग स्वतंत्र वीर सावरकर का विरोध कर रहे हैं उन्हें सिर्फ 2 दिन जबरदस्ती ले जाकर अंडमान निकोबार स्थित जेल में काला पानी की सजा सिर्फ 2 दिन के लिए दी जाए. इसके बाद उन्हें अपने आप अकल आ जाएगी

संजय राउत का यह बयान सीधे कांग्रेसियों पर हमला है लेकिन इस बार कांग्रेसी भी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से इस बयानबाजी के लिए सफाई मांगने में हिचकिचा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *