राम मंदिर निर्माण तिथि पर मंथन
अगर विश्वहिंदू परिषद की चली तो आज यानि 20 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर बनने की तिथि की घोषणा की जा सकती है। इलाहाबाद जो अब प्रयागराज बन चुका है, में चल रहे माघ मेला क्षेत्र में बने विहिप के शिविर में अयोध्या के राम मंदिर का मॉडल रखा गया।
मॉडल का अनावरण करते वक्त विहिप के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि जिस मॉडल को 1989 में प्रयाग में रखा गया, उसी की प्रतिकृति यह मॉडल है और इसी के आधार पर राम मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि इसी मेले में 20 जनवरी को केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, साध्वी ऋतंभरा, बाबा रामदेव सहित देश के कई बड़े साधु-संत जमा होंगे।
बैठक में ही राम-मंदिर निर्माण की तिथि तय की जाएगी, साथ ही यह भी तय होगा कि मंदिर के ट्रस्ट में कौन-कौन शामिल रहेगा। इसके बाद 21 जनवरी को संत सम्मेलन में मंदिर को लेकर हुए निर्णय का फैसला सार्वजनिक किया जाएगा।