धनंजय कुलकर्णी मामला विरोधियो की साजिश – अधिवक्ता महेश शर्मा, प्रदेश, सहसंयोजक, भाजपा सोशल मिडिया व आयटी सेल
भाजपा डोम्बिवली उपाध्यक्ष धनंजय कुलकर्णी के बहाने कुछ विरोधी राजनैतिक पार्टियां और मित्र पक्ष हमारी पार्टी को बदनाम कर रही है। धनंजय की डोम्बिवली में तपस्या हॉउस ऑफ फॅशन के नाम से बरसों से दुकान है जिस पर गृह सज्जा के लिए सजावटी सामान मिलते हैं। इसी दुकान से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया बताया जा रहा है। जबकि सच्चाई ये है की धनंजय की दुकान से मिली चीजे सजावटी सामान हैं। इस तरह के चयनीज सामान खुले आम बाजार में ख़रीदे व बेचे जाते है। ये कहना है अधिवक्ता महेश शर्मा का, जो भाजपा सोशल मिडिया व आयटी सेल महाराष्ट्र राज्य के सहसंयोजक है
उनके अनुसार धनंजय राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता रहा है वह अच्छे पारिवारिक पृष्ठभूमि से आता है। उसके बढ़ते राजनैतिक कद को देखते हुए उसका राजनैतिक खत्मा करने की भी भितरघात से इंकार नहीं किया जा सकता।पुलिस में उस पर इस मामले के आलावा कोई अन्य मामला कही भी दर्ज नहीं है।
अधिवक्ता महेश शर्मा के अनुसार कल्याण न्यायलय में धनजय की तरफ से अधिवक्ता उदय गायकर ने आरोपी का बेहतरीन बचाव कियाऔर न्यायधीश के समक्ष अपना पक्ष सही ढंग से रखा, जिसे सुन समझ कर न्यायलय ने उसी दिन आरोपी को पोलिस हिरसात से न्यायिक हिरासत मे आधारवाड़ी जेल भेज दिया। लेकिन विरोधी द्वारा चल रहे मीडिया ट्रायल के कारण धनंजय को अभी तक जमानत नहीं मिली है जबकि कुछ साजिश कर्ता ये प्रचार प्रसार कर रहे हैंकी जमानत हो गयी है