विवेकानंद जी की जयंती पर संघ का युवा दिवस कार्यक्रम
डोम्बिवली – राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तरफ से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। बीस जनवरी की शाम साढ़े छह बजे दावड़ी स्थित राजूबाई तुकाराम पाटिल कनिष्ठ महाविद्यालय के मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
महाविद्यालयीन विद्यार्थी विभाग की तरफ से आयोजित इस युवा दिवस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में चंद्रमणि किशोर चौबे उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी संघ के नगर कार्यवाह सूर्यकांत गाणार ने दी है।