धनजय कुलकर्णी को मीडिया ट्रायल कर बुरी तरह फ़साने की गहरी साजिश,लगातार बोगस खबरे,
(कर्ण हिंदुस्तानी)
डोंबिवली के धनंजय कुलकर्णी मामले में गलत ढंग से चलाये जा रहे मिडिया ट्रायल से यह साफ़ जाहिर हो रहा है की कुछ लोग है जो योजनाबद्ध ढंग से इस मामले में आरोपी धनंजय कुलकर्णी को फ़साना चाह रहे है क्योकि रोज इस मामले में बिना सिर पैर की ऐसी खबरे चलाई जा रही है जिससे आरोपी कुलकर्णी को बड़ा आरोपी साबित किया जा सके.किसी पेपर में कुलकर्णी के सम्बन्ध उत्तर प्रदेश बिहार के हथियार तस्कर से बताया जा रहा,तो किसी चैनल पर इसे हिन्दू आतंकवाद से जोड़ा जारहा है,हलाकि पहले दिन ही कल्याण न्यायलय ने इस मामले को समझा और आधारहिन् होने के कारण दुसरे दिन ही आरोपी को पुलिस हिरासत की जगह न्यायिक हिरासत दे दी.जहा से उसे जमानत मिल सकती थी,लेकीन पहले दिन से चलाये जा रहा आधारहीन मीडिया ट्रायल इस मामले को प्रभावित कर रहा है,
अब आज एक मराठी दैनिक में छपी खबर के अनुसार आरोपी कुलकर्णी पर कारवाई का कारण उनके दूकान से मिले दो मराठा तलवार की बरामदगी है,उक्त खबर में गढ़ी गई कहानी के अनुसार डोम्बिवली क्राइम ब्रांच को मिली गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस ने पहले वहा नकली ग्राहक भेजे,जहा दिखे तलवार छोटे थे.तो उन नकली ग्राहको ने मराठा तलवार की मांग की,तब दूकान मालिक कुलकर्णी ने उन्हें मराठा तलवार दिखाया और इसी आधार डोम्बिवली क्राइम ब्रांच के प्रमुख संजू जौन के नेतृत्व में कारवाई की गयी,इस खबर में भी धनंजय कुलकर्णी मामले के बोगस अन्य खबरों की तरह आधिकारिक सूत्र नही बताये गए है,
उल्लेखनीय है कि देश के प्रतिष्ठित ऑनलाइन विक्रेता इंडिया मार्ट के वेव साईट पर मराठा तलवार की लम्बाई कम से कम ३० से ४५ इंच बताई गयी है
https://www.indiamart.com/proddetail/maratha-sword-11256333591.html
जबकि डोम्बिवली क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपी कुलकर्णी के गिरफ्तारी के बाद कल्याण कोर्ट में दाखिल फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट (FIR) के अनुसार उनके पास से बरामद कुल ८ तलवारों में से ६ की लम्बाई २२ इंच और २ की लम्बाई मुठ सहित २५ इंच है,इसकी गवाही डोम्बिवली क्राइम ब्रांच पुलिस से भी ली जा सकती है,इसके साथ इन मापों की तलवार कही भी किसी भी गिफ्ट अर्टिकल की दुकानों में देखी जा सकती है, १७० घातक हथियार, कही १८० घातक हथियार,के हेडिंग से रोज खबरे छप रही है लेकिन कोई ये बताने को तैयार नही की इनमे सभी सामान सामान्य रूप से हर आर्ट गैलरी में आसानी से उपलब्ध है कि नही ??
मीडिया ट्रायल के तहत ही आरोपी कुलकर्णी को हिन्दू आतंकवाद के साथ आरोपी के सम्बन्ध अन्य राज्यों के हथियार तस्कर से होना बता दिया है,डोम्बिवली क्राइम ब्रांच के प्रमुख संजू जौन ने आरोपी कुलकर्णी के अन्य राज्यों के हथियार तस्कर से सम्बन्ध पर “मुंबई आसपास” द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने साफ़ इनकार किया है.उन्होंने ये भी साफ़ कहा है की पत्रकार अपने मन से लिखते है इस पर मुझे सफाई देने की क्या जरुरत ??