धनंजय कुलकर्णी मामले का सूत्रधार कौन – मुख्यमंत्री फड़णविस ने दिए जांच के आदेश
डोम्बिवली के धनंजय कुलकर्णी द्वारा अपने दूकान में कथित तौर पर पुलिस द्वारा घातक हथियार रखने के आरोप में गंभीर मामला दर्ज करने पर हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म है,जहा एक तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेतागण अपने कार्यकर्ता कुलकर्णी के लिए खुलकर सामने आने लगे है.वही अन्य राजनैतिक दल के नेता भी इस मामले में कुलकर्णी को नाहक फसाए जाने का खुलेआम आरोप लगा रहे है
मनसे से कल्याण डोम्बिवली मनपा में विरोधी दल नेता मन्दार हलवे ने यह पूरा मामला राजनितिक प्रतिद्वान्धिता का होने का आरोप लगाते हुए पुरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णविस से की है,मुख्यमंत्री ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पुरे मामले के जांच के आदेश दिए है.
ज्ञात हो की तीन दिन पूर्व डोम्बिवली के क्राइम ब्रांच के प्रमुख संजू जौन ने डोम्बिवली के तिलक नगर स्थित तपस्या गिफ्ट आर्टिकल की दूकान से १८० कथित तौर पर घातक हथियारों का जखीरा बरामद किया था.और इसी आरोप में पुलिस ने दूकान मालिक धनंजय कुलकर्णी को गिरफ्तार भी किया था.पुलिस द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उन्हें इस दूकान से इतने ज्यादा मात्रा में कथित तौर पर घातक हथियार मिले.इस मामले में आरोपी धनंजय कुलकर्णी स्थानीय डोम्बिवली से भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी है और शुरुवात से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े है.
संघ कार्यकर्ता के घर घटक हथियार मिलना विरोधी राजनैतिक दल के साथ मिडिया के लिए भी बड़ी खबर थी और लगातार मीडिया में भी छाई रही,लेकिन एक दिन बीतते बीतते इस पुरे मामले के दुसरे पहलु भी सामने आने लगे,और भाजपा के अनेक नेता गण इस पुरे मामले को एक सोची समझी रणनीती के तहत सिर्फ भाजपा और संघ को बदनाम करने की साजिश करार दी है.
भाजपा प्रदेश सचिव और कल्याण पश्चिम से विधायक नरेंद्र पवार ने इस पुरे मामले को अनावश्यक रूप से विरोधी दल के नेताओं और कुछ मिडिया कर्मियों द्वारा तुल दिए जाने का आरोप लगाया है.उनके अनुसार कल्याण डोम्बिवली में ऐसे गिफ्ट आर्टिकल के एक दर्जन से अधिक दूकान है, जहा ये सब सामान आसानी से मिलते है,और लोग इसे अपने घरो में सजावट के लिए खरीदते है या गिफ्ट में देते है,यहाँ से वरामद १८० कथित घातक हथियारों में से डेढ़ सौ से अधिक छोटे छोटे फाइटर, नॉन चाक़ू, जैसे हथियार है. भाजपा नेता पवार के अनुसार इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है,और जल्द दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा.
उल्लेखनीय है की इस मामले में देश भर के अखबारों में भी जीतनी मुह उतनी बाते देखने को मिल रही है,देश के जाने माने हिंदी दैनिक अमर उजाला में तो धनंजय कुलकर्णी को हथियारों का सौदागर बता दिया है.
BJP नेता के घर से तलवार-खुखरी समेत बरामद हुए 180 तरह के हथियार,
गिफ्ट आइटम्स के नाम पर इन (बिहार यूपी) 2 राज्यों से खरीदता था खतरनाक वेपन्
अमर उजाला
जबकि इस पुरे मामले के जांच कर्ता और डोम्बिवली क्राइम ब्रांच के प्रमुख संजू जॉन के अनुसार ये सब खबरे बेबुनियाद है,हमें ऐसी कोई जानकारी नही है और नाही उन्होंने किसी भी पत्रकार से ये बाते की है,खबरों को चटक दार बनाने के लिए अगर कोई ऐसी कहानी जोड़ता है तो इसके जिम्मेदार वो पत्रकार होंगे.