धूमधाम से मना अग्रवाल समाज कल्याण का होली स्नेह सम्मेलन।
विगत दिनो अग्रवाल समाज कल्याण ने राजस्थान भवन पारनाका कल्याण मे अपना होली स्नेह सम्मेलन धूमधाम से मनाया, समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया समाज हर साल ऐसे कार्यक्रम के आयोजन करता रहता है जिससें आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है.
समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम मे समाज सेवी एवं उधोगपति महेश जी अग्रवाल, प्रदीप रूंगटा जी,पी डी सराफ जी डां विवेक अग्रवाल, डां अजय कुमार, नितिन अग्रवाल जी, मुकेश जिदंल जी,प्रकाश कनौजिया जी के अलावा काफी संख्या मे शहर के गणमान्य एवं समाज के लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण की झांकी,फुलो की होली के अलावा योगेश दाधिच के गानो पर उपस्थित पुरूष एवं महिलाओं का नृत्य रहा।
कार्यक्रम का संचालन ध्रुव अग्रवाल ने किया, कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव गुप्ता, रजनीश अग्रवाल, अनिल बसंल,तुलसीराम बसंल आत्माराम डिडवानिया का सहयोग सराहनीय रहा.