FEATUREDSocial

कल्याण के हिन्दू राष्ट्र-जागृती सभा का हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा जाहिर आमंत्रण !

कल्याण – प्रतिदिन बढती गौहत्या, लव्ह जिहाद, धर्मांतर आदी हिन्दूओ पर होनेवाले अन्याय को उजागर करने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से 3 फरवरी 2019 को 5 बजे कल्याण पश्‍चिम के संतोषी माता मंदिर रोड के यशवंतराव चव्हाण क्रिडांगण में जाहिर सभा का आयोजन किया गया है.इस होनेवाले आयोजन के लिए कल्याण की जनता की उत्सुकता चरम सीमा पर है ।

इसी विषय पर शुक्रवार शाम कल्याण पश्चिम में एक पत्रकार परिषद् का आयोजन किया गया था. जिसमे आयोजको ने सभा में संतों के आशीर्वाद और मान्यवरोंके सहकार्य से हिन्दूवकी गर्जना होनेका दावा किया है । इस पत्रकार परिषदमे हिन्दू जनजागृति समितिके डॉ. उदय धुरी, सनातन संस्थाकी  डॉ. दिक्षा पेंडभाज और हिन्दू विधिज्ञ परिषदके अधिवक्ता विवेक भावे इन्होने संबोधिक किया

इस सभा को हिन्दू विधिज्ञ परिषदके अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर, हिन्दू जनजागृति समितिके सुमित सागवेकर, सनातन संस्थाकी डॉ. दिक्षा पेंडभाजे और लष्कर-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईश्‍वरप्रसाद खंडेलवाल आदी मान्यवर सभा को संबोधित करनेवाले है ।

सभा के प्रसार हेतू शहर तथा ग्रामीण भाग मे 125 से भी अधिक बैठके, भित्तीपत्रक, होर्डिंग्ज, ऑटो रिक्षाद्वारा उद्घोषणा तथा सोशल मीडिया के माध्यमसे 27000 लोगो तक व्यापक प्रसार किया गया है । आहे. शहर के 20 समाजके विविध प्रतिनिधींयों को मिलकर हिंदु राष्ट्र जागृती सभाका निमंत्रण दिया गया है । अपने पद, पक्ष, जात, समाज को भुलाकर एक ‘हिन्दु’ के नाते इस सभा में उपस्थित रहनेका सबने आश्‍वासन दिया है । शहर के विविध प्रभाग के लोकप्रतिनिधीयों ने भी इस हिन्दू राष्ट्र-जागृती सभा को सभी हिन्दू बडी मात्रा में उपस्थित रहें ऐसा आवाहन किया है ।

हिन्दू राष्ट्र-जागृती सभा के प्रचारार्थ 2 फरवरी को कल्याण शहर में वाहन फेरी !

सभा की जानकारी शहर के प्रत्येक हिन्दू बांधवतक पहुचाने के उद्देशसे 2 फरवरी को शाम 5 बजे कल्याण शहरके विविध भागसे वाहनफेरी निकालकर नागरीकोंको सभा निमंत्रण दिया जानेवाला है ।

फेरीका मार्ग –

दुर्गाडी किला -आधारवाडी चौक-पार नाका-तिलक चौक-एम. के. शाळा-वायलेनगर-खडक पाडा-बेतूरकर पाडा-सहजानंद चौक-संतोषी माता मंदिर चौक-राम बाग से मार्गक्रमण कर यशवंतराव चौहान मैदान में इस फेरीकी सांगता होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *