साप्ताहिक अखबार अमन की खबरे का वर्धापन दिवस धूमधाम से संपन्न
प्रेम चौबे
नालासोपारा : नालासोपारा पूर्व के संतोष भवन शिवम इंग्लिश हाई स्कूल के प्रांगण में साप्ताहिक अखबार अमन की खबरे का वर्धापन दिवस साथ ही अमन की खबरे के संपादक नईम अहमद अब्बासी के जन्मदिन के मुबारक मौके पर भव्य लिट्टीचोखा स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।
Vasai Virar: घरपट्टी वसूली के लिए मनपा कर रही मनमानी
इस मुबारक मौके पर अब्बासी ने अमन की खबरे और अपने जन्मदिन का केक काट कर खुशी का इजहार किया। केक काटते वक्त नईम अब्बासी के दोस्त रिश्तेदार वा उनको चाहने वाले लोग मौजूद रहे।
Nalasopara : शिवा फाउंडेशन के समाजसेवा में बढ़ते कदम, गरीबों में निशुल्क कपड़ा वितरण
इस मौके पर नालासोपारा वसई विरार की जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं। इस अवसर पर अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रफीक अंसारी, हसनैन अंसारी, हिंदू मुस्लिम एकता सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद यूसुफ मेमन, जन जागृति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अहमद, भाजपा अल्पसंख्यक शेल से जिया भाई , नूर खान, आर टी आई एक्टिविष्ट वा स्वतंत्र पत्रकार दीपक उपाध्याय, मोज्जम भाई, मास्टर सूरज, डॉक्टर विक्रम पाण्डे, पत्रकार विशाल सिंह, पत्रकार शिवम, शरीफ, दैनिक अखबार प्रभाव समाचार के पालघर ब्यूरो चीफ अजहर शैख, शमशाद भाई, बाबा भाई, जावेद, उमर, पप्पू, शमशाद चौधरी, गुड्डू, तारिक शकील खान, अबू सूफियान, अमर सिंह, अजमल, विवेक, रूस्तम, रहमान, मनसे विभाग प्रमुख जितेंद्र दुबे, मधु गोवरकर, रफीक मेमन, नजीर, अहमद, उस्मान , राजेंद्र यादव, फहीम अंसारी, इत्यादि लोग इस अवसर पर मौजूद रहे. नईम अब्बासी ने आए हुए सभी मेहमानों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और सभी का धन्यवाद शुक्रिया अदा किया।