Social

यात्रियो को सुरक्षित पहुचवाना हमारा ध्येय – दत्तात्रेय निघोट,

यात्रियो को सुरक्षित पहूचनां और आटो के लिये इंतजार नही करने देना हमारा मुख्य उद्दयेश्य है। यह वाक्य सह-आयुक्त कल्याण शाहर (यातायात) दत्तात्रेय निघोट ने अग्रवाल समाज कल्याण द्वारा आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित एक सादे समारोह में की,

उक्त अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (यातायात) कल्याण श्री सुखदेव पाटील ने सभी लोगो से आग्रह किया यदि उनको यातायात संबंधित कोई शिकायत या सुझाव हो तो सीधे उनसे मिल सकते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रुप में उपस्थित सिनियर डी.ई. श्री हेमंत जिंदल ने समाज द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की।

 

ज्ञात रहे उक्त अवसर पर समाज सेवक एवं उद्योगपति पी.डी. सर्राफ एवं मुकेश जिंदल ने यात्रियो की सुविधा के लिये दो व्हील चेयर भी दी।कार्यक्रम में स्टेशन प्रबंधक श्री पी.दास ने बताया की कभी-कभी दुर्घटना ज्यादा होने के कारण स्ट्रेचर की कमी होती है तो अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गर्ग दो स्ट्रेचर श्री आत्माराम डिडवानिया मुकेश जिंदल एवं हेमंत जिंदल के सहयोग से देने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में स्टेशन निर्देशक श्री यशवंत वाटकर, योगेश अग्रवाल, डी.वी. रमन्ना, सुरेंद्र शर्मा, डी.एन. पाटिल, सुशील शर्मा, मनोज अग्रवाल, महेश शाह, अनिल बंसल, आशिश गर्ग के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में राजीव गुप्ता को समाज के लिये उत्कृष्ट सेवा देने के लिये श्री हेमंत जिंदल ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन तुलसीराम बंसल ने किया एवं उपस्थित लोगो का आभार आत्माराम डिडवानिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *