भाजपा नेता शिवाजी आव्हाड करेंगे दिवा में भव्य रोजगार व प्रशिक्षण मेले का उद्घाटन
भारतीय जनता पार्टी दिवा मंडल और बिंदुरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार व प्रशिक्षण मेला का भव्य आयोजन आगामी 5 जून को दिवा में किया गया है।
यह आयोजन सिद्धिविनायक बिल्डिंग एस एम जी विद्यालय के पास दिवा आगासन रोड पर किये जाने की जानकारी बिंदुरा फाउंडेशन की अध्यक्षा एडवोकेट बिंदु दुबे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।
यह भी देखे -: दावड़ी रोड की पेयजल समस्या जल्द खत्म होगी, कर्तव्यदक्ष मनपा आयुक्त विजय सूर्यवंशी का आश्वासन
बिंदुरा फाउंडेशन की अध्यक्षा एड. बिंदु दुबे के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी, भटके विमुक्त मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश सरचिटणीस शिवाजी आव्हाड द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जरूरतमंद युवाओं को इस रोजगार और प्रशिक्षण मेले में सहभागी होने का आवाहन भाजपा दिवा मंडल रोहिदास मुंडे, महिला मोर्चा अध्यक्षा ज्योति पाटिल व एड. बिंदु दुबे ने किया है।