FEATURED

डोंबिवली ग्रामीण में भीषण पेयजल संकट पर कल्याण मनपा और एमआईडीसी अधिकारियों में “तू चोर तू चोर” का खेल

कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के डोंबिवली ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को पिछले 6 महीने से भीषण पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है।

पेयजल संकट के लिए जिम्मेदार कल्याण डोंबिवली मनपा प्रशासन और औद्योगिक विकास महामंडल के अधिकारियों को डोंबिवली ग्रामीण के नागरिकों के पेयजल समस्या निपटाने के प्रयास करने चाहिए । लेकिन उक्त दोनों विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं।

यह भी पढे -: झोल! रीजेंसी अंनतम देगी कल्याण मनपा को पानी, तब बुझ सकेगी दावड़ी वासियों की प्यास

कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के अधिकारी जहां एमआईडीसी पर कम प्रेशर में पानी छोड़े जाने के कारण डोंबिवली ग्रामीण में पेयजल समस्या उत्पन्न होने का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढे -: भ्रष्ट मनपा अधिकारियों के कारण दावड़ी रोड वासी पिछले छ महीने से पानी को तरसे, पैसे खाकर रिजेंसी अनन्तम को बेच दिया पानी।

वही एमआईडीसी के अधिकारी कल्याण मनपा के अधिकारियों द्वारा अनियोजित पेयजल वितरण को डोंबिवली ग्रामीण के नागरिकों की पेयजल समस्या का मुख्य कारण मान रहे हैं

ज्ञात हो गई डोंबिवली ग्रामीण के कल्याण शील रोड पर स्थित टाटा पावर हाउस से सटे देशमुख होम्स से लेकर वेंकटेश पेट्रोल पंप दावडी रोड तक नागरिकों की पिछले 6 महीने से पेयजल संबंधी शिकायतें हैं।

यह भी पढे -: कल्याण मनपा आयुक्त के कर्तव्यदक्षता पर सवाल, ट्विटर पर बवाल

कल्याण मनपा अधिकारी इसके लिए एमआईडीसी अधिकारियों को दोषी मानता है। मनपा प्रशासन के अनुसार औद्योगिक महामंडल ने यहां 100 एकड़ से अधिक में बन रहे रीजेंसी अंनतम गृह संकुल को आवश्यक 3 एमएलडी पानी दे दिया है।

इसके लिए रीजेंसी अंनतम प्रबंधन ने एमआईडीसी के आवश्यक प्रावधानों को पूरा किया है और पैसे भी भरें है।

यह भी पढे -: दावड़ी रोड की पेयजल समस्या जल्द खत्म होगी, कर्तव्यदक्ष मनपा आयुक्त विजय सूर्यवंशी का आश्वासन

मनपा अधिकारियों के अनुसार रीजेंसी अंनतम को दिए गए 3 एमएलडी पानी के कारण ही देशमुख होम्स से वेंकटेश पेट्रोल पंप तक के नागरिकों को पेयजल संबंधी भीषण संकट झेलना पड़ रहा है।

यह भी पढे -: रिजेंसी अनन्तम के कारण दावड़ी रोड के ५००० लोग पानी के लिए दर दर भटकने को मजबूर

उनके अनुसार एमआईडीसी ने रीजेंसी अंनतम को पानी तो दे दिया लेकिन इस लाइन पर आवश्यक अतिरिक्त 3 एमएलडी पानी देने का प्रेशर नहीं बढ़ाया, इसी कारण से यहां के नागरिकों को पेयजल संबंधी समस्या आ रही है।

जबकि इस मामले में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के डोंबिवली के कार्यकारी अभियंता का कहना इन सब के विपरीत है।

देशमुख होम्स की एक महिला वंदना सिंह सोनवणे ने औद्योगिक महामंडल के कार्यकारी अभियंता को देशमुख होम्स में भीषण पेयजल समस्या के बारे में लिखा था.

महिला वंदना सिंह सोनवणे ने महामंडल को 15 जून तक पेयजल समस्या नहीं खत्म होने पर आमरण उपोषण की चेतावनी दी थी.

महिला के इस पत्र पर कार्यकारी अभियंता ने भी पत्र का जवाब दिया हैं. जिसमें डोंबिवली ग्रामीण ही नहीं कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के नागरिकों को हो रही पेयजल समस्या के लिए पूरी तरह से कल्याण मनपा के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है.

उक्त पत्र  के अनुसार औद्योगिक महामंडल कल्याण मनपा क्षेत्र के लिए आवश्यक पानी की आपूर्ति करता है और जो हर वर्ष आवश्यकता के अनुसार बढ़ाता भी जा रहा है.

महामंडल के कार्यकारी अभियंता के पत्र के अनुसार मनपा क्षेत्र में पानी वितरण का पूरा बागडोर मनपा अधिकारियों के हाथ में रहता है वह जहां चाहते हैं जिनको चाहते हैं अपने हिसाब से वितरण प्रणाली बनाते हैं.

और इसमें औद्योगिक महामंडल का कोई भी हस्तक्षेप नहीं रहता है ऐसे में कल्याण डोंबिवली के किसी भी क्षेत्र के लिए पेयजल समस्या उत्पन्न होने की जिम्मेदार कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के अधिकारी हैं ना कि एमआईडीसी .

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *