भीड़ और भगदड़ रोकने कल्याण स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट बंद
दीपावली और छठ पूजा में अपने गांव जानेवाले उत्तर भारतीयों की भीड़ एकदम से मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण रेलवे स्टेशन के साथ पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनल पर बढ़ गई है।
तीन दिन पूर्व ही बांद्रा टर्मिनल पर भगदड़ में अनेक यात्रियों के घायल होने की घटना हुई है। इन्ही सभी संभावनाओं के तहत मध्य रेलवे ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए अनेक आवश्यक कदम उठाए है।
उक्त जानकारी मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल मीना ने मुंबई आसपास से विशेष बातचीत के दौरान दी है। उनके अनुसार ऐसे आवश्यक उपयोजना मध्य रेलवे की तरफ से हर वर्ष सीजन के समय किए जाते है।
इन उपायों में सर्वप्रथम यहां के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेट फॉर्म टिकट मिलना बंद हो गए है। क्योंकि उत्तर भारत की तरफ जाने वाले ट्रेनों में यात्रियों के साथ उन्हें छोड़ने वालो की भीड़ ज्यादा रहती है। इससे स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ हो जाती है। इन्हें रोकने के लिए अगले १० नवंबर तक प्लेटफार्म टिकट को बंद किया गया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मीना के अनुसार इसी भीड़ को नियंत्रित करने और लोगों को सही सलामत दीपावली और छठ पूजा में अपने गांव पहुंचने के लिए मध्य रेलवे ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।
उनके अनुसार उत्तर भारत के लिए प्रतिदिन ३३ नियमित ट्रेनें चलाई जाती थी अब इसमें ८ और जुड़ गई हैं। इसके साथ इन त्योहारों में भीड़ बढ़ने के कारण इस वर्ष भी २२ त्यौहार विशेष ट्रेन मध्य रेलवे की तरफ से चलाया जा रहा है।
इसके साथ मुंबई से महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों एवं कोंकण रेलवे में भी १५ त्यौहार विशेष ट्रेन एक बार फिर शुरू किए गए है। इससे ट्रेनों से भीड़ कम होगी।