FEATUREDUncategorized

राज्य में भाजपा शिवसेना गठबंधन सरकार नही, शिवसेना के मुख्यमंत्री का सांसद राउत का दावा

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी शिवसेना गठबंधन की सरकार बनने की सम्भावनाओं पर पानी फिरता नजर आ रहा है एक तरफ जहा भाजपा के तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार देवेन्द्र फड़णविस लगातार दुरे सत्र में मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी कर रहे है वही गुरूवार को शिवसेना प्र्म्हुख उद्धव् ठाकरे ने फड़णविस के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर व्यंगात्मक टिपण्णी करते हुए कहा की मुख्यमंत्री पद का पट्टा लेकर कोई दावेदारी नही हो सकती. वाही आज शुक्रवार को शिवसेना राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शिवसेना के मुख्यमंत्री होने की दावेदारी कर भाजपाइयो पर दवाव की राजनीती शुरू कर दी है.

राज्य में सहयोगी भाजपा के साथ सत्ता की साझेदारी को लेकर जारी गतिरोध के बीच आज शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से होगा।राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, “भाजपा को कोई अल्टीमेटम (सरकार गठन पर) नहीं दिया गया है। वे बड़े लोग हैं।”उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना फैसला लेती है तो उसे महाराष्ट्र में स्थिर सरकार के गठन के लिये जरूरी संख्या मिल सकती है।

लोगों ने “50:50 फॉर्मूले” के आधार पर सरकार बनाने के लिये जनादेश दिया था। इस फॉर्मूले पर महाराष्ट्र के लोगों के समक्ष सहमति बनी थी। हाल में हुए विधानसभा चुनावों 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 105 सीटें मिलीं जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी राज्य में ढाई साल के लिये मुख्यमंत्री पद और 50:50 के अनुपात में मंत्रालयों का बंटवारा चाहती है। भाजपा ने ये दोनों ही मांगे खारिज कर दी हैं और उसका कहना है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस अगले पांच सालों तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *