FEATUREDSocial

अंधेरी में लगा रोजगार मेला, 347 लोगों को मिला जॉब

शीतला प्रसाद सरोज 
मुंबई। भरतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने के मकसद से अंधेरी (पू.) के कोलडोंगरी- सहार रोड स्थित नित्यानंद मनपा शाला परिसर  में  रोजगार मेला आयोजित किया, जिसमें 347 लोगों को रोजगार दिया गया।
कार्यक्रम आयोजक व नगरसेवक अभिजीत सामंत ने बताया कि इस रोजगार मेले में आईसीआईसीआई, कोटक, एंजल ब्रोकिंग, एसडीआई और इण्डिया बुल्स जैसी नामीगिरामी 14 कपंनियों ने भाग लिया,  जिन्होंने 347 शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को बॉयोडाटा के आधार पर उन्हें रोजगार दिया।
अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुमंत घैसास, सुनील मोने, हेमांग जांगला, भरत अजवानी, संजय पाण्डेय, सुनील एल. यादव, रवि शंकर दुबे, अशोक पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *