FEATURED

एसटी बस सेवा बंद होने से कोंकण वासी निराश – शिवसेना जिलाध्यक्ष पकंज देशमुख

 

*गणेशोत्सव मे कोंकणवासियों को हो रही यात्रा मे भारी परेशानी के मामले को शिवसेना जिलाध्यक्ष पंकज देशमुख ने लिया संज्ञान*

प्रेम चौबे

पालघर – महाराष्ट्र राज्य एस टी महामंडल के अर्नाला डिपो से सुबह जाने वाली विरार-अरनाला-गुहागर व अरनाला-तुलजापुर एसटी व अरनाला-तुलजापुर को बंद कर दिया गया है। साथ ही दोपहर 12.30 बजे अरनाला-विरार-पोलादपुर और शाम 6.30 बजे अरनाला आगर पहुंचने वाले पोलादपुर-विरार-अर्नला एसटी का नियमित प्रस्थान भी कटने से कोंकण जाने वाले यात्रियों को बड़ी निराशा हाथ लगी है।

इस समस्याओं को लेकर यात्रियों द्वारा मांग की गयी हैं कि,पोलादपुर – विरार-अरनाला एसटी डिपो से दोपहर से एक रात की बस चलनी चाहिए जिससे बिना रुकावट सुचारू यात्रा का लाभ कोंकण यात्रियों को मिल सके।

शिवसेना जिलाध्यक्ष पंकज देशमुख ने जनता की मांग और यात्रियों की बढ़ती परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इन रूटों पर एसटी बस सेवा को तत्काल बहाल करने की मांग की है। देशमुख ने एसटी महामंडल प्रबंधक को पत्र लिखकर कोंकण जाने वाले यात्रियों को हो रही भारी तकलीफ़ का जिक्र करते हुए गणेशोत्सव मे तत्काल प्रभाव से एसटी सुविधा बहाल करने की मांग की हैं।

रेल यात्रा व निजी वाहनों से यात्रा के अलावा, सामान्य यात्रियों के लिए कोंकण पहुंचने का एकमात्र विकल्प नालासोपारा और अर्नाला एसटी डिपो से जाने वाली एसटी बस है। रेल मार्ग से यात्रियों को दादर या छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पहुंचना पड़ता है। चूंकि निजी यात्रा का किराया क्षमता से अधिक व महंगा हैं। इसलिए एसटी बसें आम यात्रियों द्वारा ज्यादा पसंद की जाती हैं।

पोलादुर और आसपास के क्षेत्रों की यात्रा के लिए एसटी बस सबसे अच्छा विकल्प है, अर्नाला और नालासोपारा एसटी स्थानक से कोंकण जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक है।

इस स्टेशन से जाने वाली नियमित एसटी बसों को बंद कर दिया गया है, इसलिए सुबह अर्नाला से कोंकण जाने के लिए कोई एसटी बस अब उपलब्ध नहीं है। इस वजह गणेशोत्सव मनाने कोंकण जाने वाले यात्री मायूस हैं,

बता दे कि महाराष्ट्र समेत कोंकण मे गणेशोत्सव का त्योहार भव्य व बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं। इस दौरान एसटी सेवा बंद होने से कोंकणी लोगों मे भारी निराशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *