FEATUREDRailway

घर से भागे युगल प्रेमी जोड़े को पकड़ा

आज सुबह कल्याण टिकट जांच कर्मचारी आशिष रायकवार , संजीव राजपूत , सचिन काम्बले ने अपनी रात्री ड्यूटी के दौरान एक 20 वर्षीय लड़का राहुल एवं उसके साथ एक लड़की सरस्वती को संदिग्ध अवस्था मे घूमते हुये पाये गये, जब उनसे टिकट पूछा गया तो उन्होंने बताया हमारे पास टिकट नही है और ज़्यादा बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वह देवरियासदर ,उत्तरप्रदेश के रहवासी है, और बिना अपने परिवार को बताये वो लोग मुंबई भाग के आये है। टिकट जांच कर्मचारियो ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये स्टेशन पर कार्यरत रेल सुरक्षा बल के सहयोग से दोनो को आगे की जांच के लिये लोह मार्ग पुलिस स्टेशन कल्याण (GRP) को सौप दिया, कर्मचारियो द्वारा किये जा रहे कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *