FEATURED

यमुनानगर के विद्यार्थियों ने मारी बाजी, बने चैपियंस वर्ल्ड प्रतियोगिता के विजेता

प्रेम चौबे

हरियाणा : गत दिनों राष्ट्रीय स्तर पर भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर २९ देशों के विभिन्न वर्गों के बच्चो की एबाक्स प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह मोहाली के होटल कटानी , सिटी हार्ट में संपन्न हुई,जिसमे भारतीय और गैर भारतीय बच्चों ने बड़ी संख्या मे भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मे डीएसपी रूपिंदरदीप कौर तथा चंडीगढ़ की महापौर सरबजीत कौर उपस्थित रही, इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन चैंपियन वर्ल्ड के डायरेक्टर संजीव कपूर ने किया था, जिसका परिणाम (रिजल्ट) गत शनिवार को प्रकाशित किया गया।

इस प्रतियोगिता में यमुनानगर के चैंपियंस वर्ल्ड एबाक्स सेंटर के ३० बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर और २४ बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया था।

जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के यमुना नगर जिले के २ छात्र दिव्यांश मलिक द्वितीय स्थान तथा अंबर गोयल तृतीय स्थान पर रहकर अपने जीत का परचम लहराकर अपने संस्थान और अपने मातापिता का मान, सम्मान बढ़ाया, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के यमुना नगर जिले के ४ छात्रों में प्रत्यक्ष गर्ग और सीरत वर्मा ने (१००% एक्यूरेसी अवार्ड) आद्या तलवार (तृतीय स्थान ) वासु अरोड़ा (तृतीय स्थान) पर रहकर अपने संस्थान और अपने माता पिता का मान बढ़ाया है।

इन बच्चों के उपलब्धि मे यमुनानगर चैपियंस वर्ल्ड एबाक्स सेंटर की संचालिका प्रतिभा मोद्गगील ने बच्चों से भरपूर मेहनत कराई। उनके पढ़ा ये बच्चे सभी ह्यूमन कैलकुलेटर बन गए है।

समारोह में मौके पर पूरे उत्तर भारत के समस्त फ्रेंचाइजी होल्डर ,विजेता और उनके माता पिता उपस्थित रहे। सभी विजेताओं ने मुख्य अतिथि के समक्ष अपने कुशाग्र बुध्दि से सभी प्रश्नों का सही उत्तर देकर उन्हे अचंभित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *