FEATURED

नालासोपारा पूर्व में श्रीमहाकालेश्वर रामकथा का दिव्य आयोजन

भारी संख्या मे शामिल महिलाओ ने पूर्ण की ऐतिहासिक तुलसी यात्रा

प्रेम चौबे

नालासोपारा पूर्व में श्री महाकालेश्वर राम कथा का दिव्य सप्तदिवसीय आयोजन 24 मार्च से 30 मार्च तक प्रगतीनगर नालासोपारा पूर्व जीवदानी मंडप मे जनसेवा संघर्ष प्रतिष्ठान के तत्वावधान मे आयोजित किया गया है।

बता दे कि महाकाल उज्जैन नगरी से पधारे कथा व्यास संत श्री भगवान शरण बापू के मुखारविंद से निकलने वाली पतितपावनी संगीतमयी श्रीराम कथा मे श्रोता झूमते हुए ज्ञान गंगा मे गोता लगाकर जीवन को धन्य कर रहे है।

कथा प्रारंभ होने से पूर्व रविवार दोपहर में अबतक की सबसे बड़ी आध्यात्मिक यात्रा ‘तुलसी यात्रा’ जिसमें हजारों की संख्या मे महिला श्रध्दालुओं के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों मे पूर्व सभापति भरत भाई मकवाना,परिवहन समिति सदस्य अमित वैद्य ,समाजसेवी अमजद अली समानी भुट्टो , सत्यप्रकाश सिंह, डाँ. विनय मिश्रा,सत्येंद्र पांडे,पंकज गुप्ता,अभिषेक सिंह ,चंदन विश्वकर्मा सहित महिला पुरूष व बच्चे भी शामिल रहे !

दूसरे दिन की कथा विश्राम से पूर्वकथा वाचक पू. भगवान शरण बाबू द्वारा देवाधिदेव महादेव द्वारा कुंभज ऋषि के आश्रम मे माता सती सहित श्रीराम कथा श्रवण करने पहुंचे और माता सती के संदेह का सारगर्भित मार्मिक वर्णन बहुत श्रवणीय रहा जिसका उपस्थित श्रोताओं द्वारा बहुत तन्मयता के साथ उक्त प्रसंग का करतल ध्वनियों से स्वागत किया।

जनसेवा संघर्ष प्रतिष्ठान के अध्यक्ष बृजेश शुक्ला पेंडा ने समस्त रामभक्तों से निवेदन किया है कि इस कथा लोग बड़ी संख्या मे पहुंचकर अपने जीवन को धन्य बनाऐ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *