अग्रवाल समाज कल्याण का होली स्नेह सम्मेलन 31 मार्च को।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अग्रवाल समाज कल्याण अपना होली स्नेहा सम्मेलन 31 मार्च को मनाने की जोरदार तैयारी कर रहा है ,
होली मिलन समारोह के वारे मे जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज कल्याण के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने बताया की समाज इस बर्ष भी पुरे जोश के साथ होली स्नेह कल्याण स्थित मध्य रेलवे इंसिटूयट (रेलवे अस्पताल कल्याण के सामने) मनाने जा रहा है
उन्होंने बताया कि उक्त अवसर पर “एक शाम आपके नाम” कार्यक्रम के अलावा राधाकृष्ण जी के साथ फूलों के रंग से होली खेलने का प्रबंधन किया गया है,
समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने सभी अग्रवाल भाईयों एवं बहनो से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे इस समामे भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की विनती की हैं।