स्ट्रीट लाईट लगने से नागरिकों मे खुशी, रोशनी से जगमगाया क्षेत्र
प्रेम चौबे
नालासोपारा पूर्व संतोषभुवन अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधों को अंजाम देने वालों पर अब लगाम लग सकता हैं। इसका कारण सड़को लगने वाली स्ट्रीट लाईट हैं, नालासोपारा पूर्व के संतोषभुवन क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगने से नागरिकों मे खुशी छा गयी सभी रहिवासीयों द्वारा पूर्व सभापति सरिता प्रमोद दूबे का आभार व्यक्त करते दिखाई दिए।
लोकनेते विधायक हितेंद्र ठाकुर (अप्पा) व युवा विधायक मा. क्षितिज हितेंद्र ठाकुर पूर्व सभापती सरिता प्रमोद दुबे के अथक प्रयास से वार्ड क्र.६७ मे कई जगह स्ट्रीट लाईट का काम पूर्ण हुआ जिससे पैदल व वाहनों से आवागमन करने वालों यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली।
क्षेत्रवासियों ने पूर्व सभापति, सरिता दुबे को अपने क्षेत्र मे बुलाकर उनका सत्कार किया तथा उनके द्वारा कयी तरह के किए गये सराहनीय कार्यो की प्रशंसा भी की तथा साथ खड़े होकर तस्वीरे भी निकाली।
इस मौके पर बहुजन विकास आघाड़ी के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूर्व सभापति ने बहुत ही सादगी से उपस्थित जनता द्वारा किए गये कार्यो मे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।