बयार मित्र परिवार द्वारा दहिसर में स्मृति सभा आयोजित
(प्रेम चौबे)
मुंबई। बयार मित्र परिवार के कार्यकारिणी सदस्य स्वर्गीय उमेश उदयभान सिंह और स्वर्गीय जयराजी राममणि दुबे की याद में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया। सभा दहिसर स्थित भारतीय सदविचार मंच समाज कल्याण केंद्र सभागृह में आयोजित की गई।
जिसमें समाज के लोगों ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राधेश्याम तिवारी ने कहा कि श्रीमती दुबे ने समाज की महिलाओं को आपस में जोड़ने का कार्य किया।
वे भारतीय संस्कृति और संस्कारों की प्रत्यक्ष मूर्ति थीं और बड़े अपनत्व के साथ लोगों से मिलती थीं। उनकी व्यवहारकुशलता सदैव अनुकरणीय रहेगी।
डॉ तिवारी ने युवा समाजसेवी उमेश सिंह की सक्रियता को याद करते हुए कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत करने के लिए और मजबूत बने रहने के लिए ऐसे ही सक्रिय सदस्यों की आवश्यकता होती है। उमेश सिंह के निधन से समाज और संगठन को अपूरणीय क्षति हुई है। सिंह के कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।
इस स्मृति सभा में वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर हृदय नारायण मिश्र, अंतर्राष्ट्रीय सरयूपारीण ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष डॉ आर के चौबे, डॉ सलिल चौबे, डॉ शिवश्याम तिवारी, हरिशंकर तिवारी, गोविंद तिवारी, डॉ किशोर सिंह, उमेंद्र मिश्र, आजाद मिश्र, डॉ राजेश शुक्ला, अभिनेता मनीष मिश्र सहित समाज के कई अग्रणी जन उपस्थित थे। सभा के दौरान 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत जनों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।