FEATUREDNews

उत्तरभारतीय अपनी कर्मभूमि मराठी भाषा जरूर सीखे – डॉ राधेश्याम तिवारी

(प्रेम चौबे)

नालासोपारा :- उत्तरभारतीय विकास मंच , सलाम वसई सेवा संघ व क्राईम रिपोर्टर्स वेलफेयर एसोशिएशन के संयुक्त तात्वावधन में उत्तरभारतीय सन्मान समारोह का आयोजन नालासोपारा पुर्व के गाला नगर स्थित पंचम हाई स्कुल में रखा गया था। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राधेश्याम तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा की मैं रहता हु मुंबई परंतु नालासोपारा की धरती पर कई उत्तरभारतीय समाज सगठनो द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम शिरकत लेते रहता हु। उसी तरह मैं आज अपने उत्तरभारतीय भाइयो से अपील करता हु जैसी की जन्मभूमि हमारी माँ है , उसी तरह कर्मभूमि हमारी मौसी,इनके पास में शरण ले जैसे रैनबसेरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है तो अपनी कर्मभूमि की मीठी बोली मराठी भाषा जरूर सीखे इससे आपके सहित समाज में एक अच्छा सन्देश जाने के साथ साथ हमारे मराठी भाईयो के साथ अटूट बंधन टिका रहेगा।
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त महाडा के उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय,शिवसेना नेता गुलाब दुबे,कांग्रेस पार्टी के उत्तरप्रदेश महासचिव अमेठी निवासी राजीव सिंह , प्रमोद दुबे ,भाजपा नेता अरविंद सिंह उर्फ़ दारा ,वसई तालुका उत्तरभारतीय संघ अध्यक्ष संतोष सिंह,जनहितसेवा मंच अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ,भाजपा के शिवप्रताप सिंह,ब्राह्मण सेना के त्रिभुवन पांडेय , सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान उक्त संस्था के अध्यक्ष नागेंद्र तिवारी, सलाम वसई के अध्यक्ष विनय तिवारी ,सामाजिक कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले
क्राईम रिपोर्टर्स वेलफेयर एसोशिएशन के अध्यक्ष राज शर्मा ,वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर शुक्ल ,पत्रकार राजाराम गायकवाड़,समाजसेवी बृजेश यादव, शेरे रजा अकेडमी के अध्यक्ष सलीम खान उर्फ शरूखभाई ,पत्रकार शिवकुमार तिवारी,पत्रकार अरुण गोयल सहित कई सामाजिक संगठनों के लोगो को उत्तरभातिय सन्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया।
इस अवसर पर उत्तर भारतीय समाज सेवको ने आयोजको के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की सकार्यक्रम में काफी सख्यामे तहसील के उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित थे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *