मध्य रेलवे सतर्कता विभाग की इगतपुरी रेलवे स्टेशन पर करवाई, 3 वेंडर गिरफ्तार
विगत दिनो निजी सूत्रो से मिली जानकारी के आधार पर व्हिजिलेन्स ब्रांच मध्य रेल्वे द्वारा इगतपुरी रेल्वे स्टेशन पर सरप्राईज वेंडर चेकिंग की गयी। जिसमे 3 वेंडर को रंगे हाथो पकडा गया।
जो की रेल्वे स्टेशन पर रगडा बेच रहे थे, उनको पकडने के बाद देखा गया की उन्होने रगडा गरम करने के लिये उसके नीचे स्टोव्ह जलाया है। व उसमे केरोसीन का उपयोग किया गया है।
बताया जाता है की रेल्वे तथा रेल्वे परिसर मे ज्वलनशील पदार्थ के किसी भी तरह के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे की यात्रीयो के जान माल को खतरा न हो।
उक्त गिरफ्तार तीनो वेंडरों के पहचान पत्र की जांच करने पर पाया गया है की यह वेंडर अतुल कुमार कॅन्टीन के वेंडर है। अगली कानूनी कार्यवाही हेतू व्हिजिलेन्स विभाग द्वारा उनको पकडकर रेल सुरक्षा बल इगतपुरी को सोपा है।
आशचर्य की बात तो यह है कि मुबंई से रेलवे के विजिलेंस विभाग इगतपुरी रेलवे स्टेशन आकर छापा मारता है और सफल होता है तो इगतपुरी मे कार्यरत रेल अधिकारी एवं रेलवे सुरक्षाबल के अधिकारी सो रहे है या आंखे मूंदे रहते है यही दिखता है।
दबी जबान से लोग विजलेंस विभाग के छापे को ड्रामा बता रहे है क्योकि दिपावली पास आ रही है, और मध्य रेलवे के सभी स्टेशन के कैंटीन धारकों से उनको अच्छी दिवाली मिले इसके लिए कुछ तो करना पड़ेगा, नही तो लोग पहचानेंगे कैसे।
यही योजना के तहत मध्य रेलवे के सतर्कता विभाग द्वारा ये करवाई किए जाने की चर्चा रेलवे कर्मियों में जोरशोर से हो रही है।