Political

विधानसभा चुनाव 2024: कल्याण पूर्व में उत्तर भारतीय प्रत्याशी देने से हो सकता है फेरबदल

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों का बिगुल बजने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं । ऐसे में सभी दल अपने-अपने प्रत्याशी चुनने में लग गये हैं । इच्छुक प्रत्याशियों के साक्षात्कार भी हो रहे हैं ।

तमाम समीकरणों की समीक्षा कर इस बार हर दल अपने पत्ते खोलने की तैयारी में लगे हैं । हर बार की तरह इस बार भी उत्तर भारतीय मतदाताओं को रिझाने का एकमुश्त कार्यक्रम चल रहा है।

मगर प्रत्यक्ष रूप से कहीं भी मजबूत उत्तर भारतीय को टिकट दिया जाता नही दिख रहा। जिसके चलते हर बार उत्तर भारतीय खुद को ठगा सा महसूस करते हैं ।

बात अगर कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र की करें तो ठाणे जिला में कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र ही ऐसा विधानसभा क्षेत्र है । जहां सबसे ज्यादा उत्तर भारतीय मतदाता रहते हैं । एक तरह से कल्याण पूर्व छोटा उत्तर प्रदेश ही बन चुका है।

स्थानिक मराठी भाषी मतदाताओं के साथ साथ यहाँ उत्तर भारतीय मतदाता भी अपनी निर्णायक भूमिका निभाते हैं । यही वजह है कि एक समय में कल्याण डोम्बीवली मनपा में यहाँ से सर्वाधिक उत्तर भारतीय नगरसेवक निर्वाचित हुए थे।

उसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने उत्तर भारतीयों को ना जाने क्यों उपेक्षित कर दिया। उत्तर भारतीयों के बल पर ही कल्याण पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गणपत गायकवाड़ दो बार विधायक निर्वाचित हुए। इसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।

भाजपा का दामन थामने की वजह से गणपत गायकवाड़ का मताधिक्य कम हुआ लेकिन वह जीत गये। कल्याण पूर्व में रहने वाले उत्तर भारतीय मूल रूप से कांग्रेस के समर्थक हैं।

मगर यहाँ से कांग्रेस की तरफ से महज एक मात्र बार यहां के दिग्गज उत्तर भारतीय नेता डाँ , आर बी सिंह को टिकट दिया गया। वह चुनाव में पराजित हुए थे। इसकी वजह उत्तर भारतीयों की उस दौरान की आपसी जंग बतायी जाती है।

मौजूदा समय में कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले उत्तर भारतीय मतदाता नवीन सिंह को अपने प्रत्याशी के रूप में देख रहे हैं । नवीन सिंह यहां से पूर्व नगरसेवक रह चुके है इसके साथ वे एक सुलझे हुए समाजसेवक, भवन निर्माता और कांग्रेस के प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारी रहे हैं और इस समय भी प्रदेश में ही पदाधिकारी हैं ।

राहुल गांधी के साथ भी उनकी अच्छी ट्यूनिंग है। साथ ही कल्याण पूर्व में स्थित उत्तर भारतीय भवन के निर्माण में भी उनकी काफी मेहनत रही है। स्वीकृत नगरसेवक के रूप में भी उन्होंने मनपा में कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र की असुविधाओं के बारे में काफी मुद्दे सदन में रखे।

कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा समय में जो भाजपा के विधायक हैं। वह आपसी रंजिश के चलते हत्या के प्रयास में जेल में बंद हैं । उनकी जगह उनकी पत्नी सुलभा गायकवाड़ निर्दलीय चुनाव लडने की तैयारी में है।

यहां से कांग्रेस से जिलाध्यक्ष सचिन पोटे भी दावेदारी कर रहे हैं। जबकि उत्तर भारतीय युवा नेतृत्व के रूप में नवीन सिंह को तमाम उत्तर भारतीय मतदाता अपना नेतृत्व मान रहा है।

ऐसे में यदि कान्ग्रेस इस सीट पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहती है तो नवीन सिंह के नाम को ही आगे करना फायदेमंद रहेगा। कुल मिलाकर कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र में उत्तर भारतीय मतदाता ही निर्णायक साबित हो सकते हैं।