एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
मुंबई- एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना शनिवार की रात बांद्रा ईस्ट में हुई है. जहां अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग की,
जिसमें बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दकी अपने बेटे के साथ अपने कार्यालय में जा रहे थे। तभी अचानक उन पर कुछ लोगों ने गोलीबारी की । जिसमें से कुछ गोलियां बाबा सिद्दकी के पेट और सीने में लगीं । आननफानन में बाबा सिद्दकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।
कान्ग्रेस छोडकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( अजीत पवार गुट ) में शामिल होने वाले बाबा सिद्दकी का बॉलीवुड में अच्छी पैठ थी । मुंबई पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस हत्याकांड से मुंबई में फिर एक बार अंडरवर्ल्ड सक्रिय होने की आशंकाओं ने जोर पकड लिया है।
कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावों की घोषणा होने वाली है। ऐसै में बाबा सिद्दकी जैसे कद्दावर नेता की हत्या से राजनीति में हंगामा मच गया है।