सुनिल नेनानी सम्मानित किये गये
विगत दिनो मध्य रेलवे मुम्बई मंडल के प्रधान टिकट परिक्षक सुनिल नेनानी को सराहनीय कार्य करने के लिये मध्य रेलवे मुम्बई मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक नरेन्द्र पॉवर ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।
ज्ञात रहे सुनिल नेनानी ने एक ही दिन में 211 यात्रियो को सामान्य डिब्बे का टिकट लेकर श्यानयान डिब्बे में यात्रा करने पर 122650/- रुपए एवं बिना टिकट यात्रा करते हुये 35 यात्रियो से 34420/- रुपए वसूल कर एक नया कीर्तीमान स्थापित किया था।