अवनीश सिंह का हल्दी कुमकुम, वोटर आईडी कार्यक्रम
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। मुंबई कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष व मुंबई उपनगर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एड. अवनीश तीर्थराज सिंह की ओर से जोगेश्वरी ( प. ) के राजनगर स्थित गोल्डन सोइएल बिल्डिंग के पास वोटर आईडी कार्ड, हेल्थ कार्ड तथा ईश्रम कार्ड बनाने की व्यवस्था मुहैया कराई गई है।
वसई पूर्व में विशाल रूद्रचंडी महायज्ञ का आयोजन
इस बाबत अवनीश सिंह ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड, हेल्थ कार्ड तथा ईश्रम कार्ड बनाने का कार्य तीन दिनों तक यानि कि 15 फरवरी तक चलेगा। लोग दिन में 11 बजे से शाम 6 बजे के बीच सुनिश्चित स्थान पर आकर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
मुंबई मनपा द्वारा कामकाजी महिलाओं के लिए मुंबई में छात्रावास
इसी क्रम में वीरादेसाई रोड के सवेरा सोसायटी, साईंनाथ वेल्फेयर सोसायटी व साईंबाबा नगर में हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें, बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाओं ने भाग लेकर एक-दूसरे के प्रति मंगलमय कामनाएं दी।
Vande Bharat ट्रेन आज के आधुनिक भारत की गौरवशाली छवि हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक एड. अवनीश सिंह ने महिलाओं को आए दिन होने वाली जैसे पानी की समस्या, टॉयलेट की समस्या आदि विभिन्न परेशानियों से अवगत होकर उसे दूर करने का उन्हें आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में भाग लेने वालीं सभी महिलाओं को उनकी जरूरत की सामानों को गिफ्ट भी दिया गया।