Political

ऋतुजा लटके ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान, मिल रहा भारी जनसमर्थन

शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी की प्रत्याशी श्रीमती ऋतुजा रमेश लटके ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। जनता की ओर से उन्हें (ऋतुजा को ) भारी जनसमर्थन मिलना शुरू हो गया है।

 

गुरुवार को अंधेरी के स्व. विधायक रमेश लटके की धर्मपत्नी श्रीमती ऋतुजा लटके ने अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र स्थित अंबेवाड़ी,गुंदवली, मोंगरापाड़ा, पंपहाउस, मालपा डोंगरी- नं.1 व 2, जेबीनगर, मरोल पाइप लाइन, एमआईडीसी और पवई क्षेत्र के कुछ हिस्सों का दौराकर जनसंपर्क किया।

इस दौरान जनता को जब इस बात की जानकारी हुई कि अंधेरी विधानसभा क्षेत्र के होने वाले उपचुनाव के लिए क्षेत्र के कार्य सम्राट स्व. विधायक रमेश लटके की धर्मपत्नी श्रीमती ऋतुजा लटके को महाविकास आघाड़ी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, तो लोगों ने प्रसन्नता जाहिर कर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

इससे पहले सामाजिक संस्था ‘ब्राह्मण सेवा संघ, मुंबई ने अंधेरी के नागरदास रोड स्थित संस्था कार्यालय पर कार्यक्रम कर श्रीमती ऋतुजा लटके का फूल-मालाओं से जोरदार ढंग से स्वागत कर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया था, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

श्रीमती ऋतुजा लटके की विजय को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस कमेटी, महाराष्ट्र के महासचिव व मुंबई के पूर्व उपमहापौर राजेश शर्मा भी मैदान में कूद पड़े है। शर्मा गणेशोत्सव के दौरान मरोल, मोंगरा, एमआईडीसी, जेबीनगर आदि क्षेत्र के विभिन्न गणेश पंडालों में स्थापित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का दर्शन कर श्रीमती ऋतुजा रमेश लटके के पक्ष में वोट देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील करते हुए देखे-सुने गए।

श्रीमती ऋतुजा रमेश लटके की इस चुनावी मुहिम को अमलीजामा पहनाने में पूर्व मंत्री व शिवसेना विभाग प्रमुख एड. अनिल परब, विधायक रवींद्र वायकर, उप विभाग प्रमुख अशोक मिश्रा, नगरसेवक संदीप नाईक, पूर्व नगरसेवक कमलेश राय, विधानसभा संगठक प्रमोद सावंत, कमलेश राय, नगरसेवक संदीप नाईक, कांग्रेस उत्तर-पश्चिम जिला अध्यक्ष क्लाईव डायस, स्व. रमेश लटके के निजी सचिव संदीप बरकड़े सहित सभी स्थानीय शिवसेना के कार्यकर्ता व पदाधिकारी जीजान से जुट गए हैं।

गौरतलब अंधेरी पूर्व के विधायक रमेश लटके की पिछले 11 मई को दिल का दौरा पड़ने से दुबई में निधन हो गया था,ऐसी दशा में 6 माह के अंदर अंधेरी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव होने वाला है, जिसकी तारीख अब नजदीक आ रही है।फिलहाल चुनावी तिथि अभी तक घोषित नहीं हुई है, जिसका बेसब्री से लोग इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *