FEATURED

आप’ ने खोली बीजेपी की पोल, सोशल मिडिया पर मुह छुपाते फिर रहा है भाजपा आईटी सेल

प्रचार विधानसभा चुनाव का हो या फिर लोकसभा चुनाव का, सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के हावी होने की बात अब पुरानी हो गई है. भाजपा आईटी सेल जहां अपने पक्ष के नेता मोदी से लेकर जिस राज्य में विधानसभा चुनाव हो उस राज्य के विभिन्न नेताओं का सकारात्मक प्रचार करने में झूठ का सहारा लेने में भी नहीं हिचकता है वहीं विरोधी दलों पर निचले स्तर पर उतर कर दुष्प्रचार करने में कोई कसर नही छोड़ता है

ये भी पढ़े – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव २०१९, गरम मुद्दे – ठंडा प्रचार

ताजा मामला महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का है भाजपा दिल्ली सेल के ट्विटर हैंडल से आम आदमी के पार्टी की मुंबई के एक चुनाव रैली के दौरान देश विरोधी नारे लगाए जाने का वीडियो पोस्ट किया गया है. वीडियो में ना तो नारेबाजी स्पष्ट सुनाई दे रही है नाही कोई चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है लेकिन भाजपा दिल्ली सेल के टि्वटर हैंडल से यह साफ लिखा गया है देखिए ‘आप’ का देश विरोधी चेहरा.

लेकिन सोशल मीडिया पर ही अपने तरफ से प्रभावी रसूख रखने वाली आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से सतर्क रहती है और भाजपा के इस गंदे खेल का भी ट्विटर पर भी करारा जवाब दे रही है आप के ‘आप मुंबई’ के ट्विटर हैंडल से इस पूरे मामले की सही वीडियो पोस्ट की गई है और साथ में यह भी लिखा गया है कि देखिए भाजपा आईटी सेल का घिनौना चेहरा.

यह जगजाहिर है कि भा ज पा देश की सत्ता में देश के साथ राज्यों में सत्ता में आने के लिए अपने आईटी सेल का भरपूर उपयोग करती है लेकिन अपने पार्टी के नेताओं के सकारात्मक प्रचार के साथ भाजपा आईटी सेल विरोधी दलों के बारे में निचले से निचले स्तर  फेक प्रचार करने से नहीं चुकती है

ये भी पढ़े – आखिर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री पी एम सी बैंक के घोटाले पर ?

भले ही इस उनकी टक्कर ‘आप’ से हो गई हो और इस मामले में सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से जिल्लत झेलनी पड़ रही है

मुद्दा – भाजपा कब तक विरोधी पार्टियों को झूठे तरीके से देश द्रोही साबित कर आम लोगो को मूर्ख बनाएगी.

ये भी पढ़े – अलग तरह की राजनीती करने उतरें हैं राज ठाकरे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *