धूमधाम से मनाया गया समाजसेवी विनोद तिवारी का जन्मदिन
प्रेम चौबे
नालासोपारा पूर्व धर्मो रक्षति रक्षित को आधार मानते हुए सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के प्रचार, प्रसार का संकल्प मंत्र लेकर हिंदू जनजागरण की अलख जगाने व आम जनमानस के चतुर्दिक कल्याणार्थ निरीह लोगों के उत्थान कार्य मे सतत प्रयासरत समाजसेवी विनोद देवी तिवारी का 42 वाँ जन्मदिन धूमधाम से उनके प्रतिष्ठान श्रीराम इंटरप्राइजेज, ओसवाल नगरी मे मनाया गया।
ज्ञात हो कि सौहार्दपूर्ण व्यवहारिक आचरण व अत्यंत सादगी वाली मृदुभाषी छवि आम जनमानस मे पारिवारिक सदस्य की तरह सम्मिलित होना ही विनोद तिवारी जी की व्यवहारकुशलता का परिचायक हैं।
समाजसेवी विनोद तिवारी को बधाई देने वालों मे स्थानीय नागरिकों सहित तमाम सामाजिक संस्था, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व व्यापारिक संगठनों सहित तमाम हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों व पत्रकार शामिल रहे।