पति के बेइंतहा प्यार से परेशान पत्नी ने कोर्ट से मांगा तलाक, कहा- वह झगड़ता ही नहीं
यूएई (UAE) की एक महिला ने कोर्ट (Court) में अर्जी लगाते हुए कहा कि उसका पति उससे बहुत ज्यादा प्यार (Love) करता है, जिससे अब वह ऊब गई है और तलाक (Divorce) लेना चाहती है.
पति-पत्नी के बीच तलाक (Divorce) का सबसे बड़ा कारण होता है, दोनों के बीच हर दिन होने वाला झगड़ा. रोज-रोज की लड़ाई (Fight) से तंग आकर पति-पत्नी अलग होने का फैसला कर लेते हैं और मामला कोर्ट (Court) तक पहुंच जाता है. लेकिन सोचिए कोई पत्नी कोर्ट में तलाक की अर्जी इस बात को लेकर लगाए कि उसका पति उससे लड़ता ही नहीं है तो आप क्या कहेंगे. यूएई (UAE) की एक महिला ने कोर्ट में ऐसी ही अर्जी लगाई है.