अग्रवाल समाज कल्याण एवं सद्भावना मंच डोम्बीवली द्वारा स्वास्थ शिविर एवं खाद्य वितरण कार्यक्रम संपन्न
आज अग्रवाल समाज कल्याण एवं सद्भावना मंच डोम्बीवली के संयुक्त तत्वधान में मोहना स्थित फुले गांव में डॉक्टर नवीन मोदी की देखरेख में एक भव्य स्वास्थ कैंप लगाया गया।
कैंप में सद्भावना मंच डोम्बीवली के अध्यक्ष पी.डी.सर्राफ एवं अग्रवाल समाज कल्याण के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने वहां पर उपस्थित जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री एवं औषधि का वितरण किया।
इस अवसर पर जायंट ग्रुप ऑफ़ कल्याण मेट्रो के अध्यक्ष एन.पी.अय्यर, प्रमोद पाटिल एवं रवीराज भट्ट ने उपस्थित सभी लोगों को टूथब्रश, पेस्ट एवं साबुन का वितरण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र गुप्ता, मनोज अग्रवाल,राजीव गुप्ता, आत्माराम डिडवानिया,महेश शाह, निलेश जैन, पवन गुप्ता एवं कमलाशंकर चौधरी का सहयोग सराहनीय रहा